सोमवार, 27 जनवरी 2014

बैतूल मीडिया सेंटर में तिरंगे का डण्डा पूरे दिन झण्डे फहराने का इंतजार करता रहा

aisna india news internet channel

बैतूल। बैतूल जिले में पूर्व सासंद स्वर्गीय विजय कुमार खण्डेलवाल के द्वारा शुभारंभ किए गए बैतूल मीडिया सेंटर में ताला लगने के कारण कोई राष्टीय ध्वज नही फहरा सका। तिरंगे का डण्डा पूरे दिन झण्डे फहराने का इंतजार करने लगा। बैतूल एसडीएम ने पत्रकारो के आपसी विवाद के चलते पत्रकारो के मीडिया सेंटर पर ताला लगा दिया। मीडिया सेंटर पर पत्रकारो का एकाधिकार होना चाहिए लेकिन एसडीएम पिछले चार महिने से उस भवन पर ताला लगा रखे है। 

आज सभी सरकारी भवनो पर तिरंगा लहराया लेकिन मीडिया सेंटर पर मातम सा सन्नाटा छाया रहा। जिस बात का आंशका पहले से की जा रही थी वही आज पूर्ण हुई। 

एसडीएम ने मीडिया सेंटर का ताला नहीं खोला। ताले लगे भवन के सामने झण्डा कैसे फहराया जा सकता। एसडीएम को कल शाम को पत्रकारो ने कहा भी लेकिन एसडीएम पत्रकारो के भवन की सपंति का दुहाई देकर ताला खोलने से साफ मना कर गए लेकिन एक लाख रूपए और बाद में जमा 60 हजार रूपए की राशी के गबन के मामले में एसडीएम कुछ नहीं कर सके। आज के लिए शर्म की बात तो यह रही कि बैतूल के पूर्व सासंद स्वर्गीय विजय कुमार खण्डेलवाल के नाम पर पूते चूने के रंग को भी साफ नहीं किया जा सका है। आज जिले के विकास पुरूष के नाम से पहचाने जाने वाले स्वर्गीय विजय कुमार खण्डेलवाल के द्वारा शुरू किए गए भवन में ताला लगा रहना क्या सासंद पुत्र एवं बैतूल के लोकप्रिय विधायक महोदय श्री हेमंत खण्डेलवाल की नजर में न्यायोचित है।