सोमवार, 13 मई 2013

गाडरवारा - वरिष्ठ पत्रकार मेजर राकेश शर्मा जी का दुःखद निधन


आइसना परिवार कि ओर से अश्रुपूर्ण श्रध्दांजली।
 स्तब्धकारी सूचना, विनम्र श्रद्धांजलि!  

स्वर्गीय श्री मेजर राकेश शर्माविनम्र श्रद्धांजलि 
 news internet channal


गाडरवारा। बड़ा दुख का विषय हैं निस्संदेह हम सब के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. कि गाडरवारा के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री मेजर राकेश शर्मा आयु लगभग 47 वर्ष का आज दिनांक 13 मई 2013 को सुबह 12 बजे  अचानक हृदयगति रूक जाने के कारण गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में निधन हो गया। स्वर्गीय राकेश शर्मा विगत 10 वर्षों से नियमित पत्रकारिकता कर रहे थे। इन्होंने देशबंधू, टी.ओ.सी. न्यूज, टाइम्स ऑफ क्राइम, टी.वी. 24 न्यूज चैनल सहित अनेक संस्थानों में संतोषजनक कार्य किया। इनके परिवार में पत्नी सहित 4 पुत्री एवं 1 पुत्र है। जिसमें पुत्र की आयु मात्र डेढ़ वर्ष है। साथ ही इन्होंने पत्रकारों के उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष एवं सहयोग किया हैं। वे वर्तमान में ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन (आईसना) गाडरवारा में  संयोजक भी थे और सभी पत्रकारों के सुख दुःख में सदैव उपस्थित रहते थे। स्वर्गीय राकेश शर्मा का नाम जनसंपर्क गाडरवारा साईखेड़ा जिला नरसिंहपुर में दर्ज हैं। जिन्होंने शासकीय सूचनाओं पर विभिन्न शासकीय खबरों का कवरेज किया हैं। इनके निधन होने से सम्पूर्ण पत्रकार जगत में शोक व्याप्त है। जिला नरसिंहपुर एवं गाडरवारा के सभी पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त अश्रुपूर्ण श्रध्दांजली दी। इस दु:खद क्षण  में आइसना के प्रान्तीय महासचिव विनय जी. डेविड ने की अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। अमर आत्मा को शरण में ले और संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें! गाडरवारा के पत्रकार अश्विनी जैन, सतीश लमानिया, प्रहलाद कौरव, राजीव जैन, शैलेन्द्र जैन, अरूण श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, जगदीश राव, पवन प्रीतवानी, प्रदीप चौकसे, यशवंत कौरव, आनन्द अवस्थी, मनोज कौरव, राघवेन्द्र नीखरा, दीपक कौरव, कमल राजपूत, अरविन्द शर्मा, राजेश वर्मा, यशवंत कौरव, शेख मंसूर, सुनील गढ़वाल, बसंत बोहरे, राजीव दुबे ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की! दिवंगत आत्मा को परमात्मा शांति और उनके परिवार जनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। ''आईसना'' एवं ''टाइम्स ऑफ क्राइम'' परिवार कि और से अश्रुपूर्ण श्रध्दांजली।

1 टिप्पणी:

  1. मां ताप्ती मेजर शर्मा की आत्मा को शांती प्रदान करे।
    शोकाकुल रामकिशोर पंवार
    प्रदेश सचिव आइसना
    एवं समस्त सदस्य बैतूल

    जवाब देंहटाएं