शुक्रवार, 5 जून 2015

मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के सर्वेसर्वा शलभ भदौरिया की सरकारी अधिमान्यता निरस्त

मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के सर्वेसर्वा शलभ भदौरिया की सरकारी अधिमान्यता निरस्त

Date : 04 June, 2015, 3:28 PM

सूरमा की फैंक 

सूबे के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के सर्वेसर्वा शलभ भदौरिया की सरकारी अधिमान्यता निरस्त करने की खबर पूरे मीडिया जगत में लपक फैली हुई हेगी। शलभ भाई का शुमार सूबे के नामचीन पत्रकारों में होता हेगा फिर अचानक सरकार को ये क्या हो गिया के उनकी अधिमान्यता ही निरस्त कर दी गई। पता चला हेगा के ठाकुर साब पर कोई मामला अदालत में चल्ललिया हेगा। इसकी आड़ लेके अधिमान्यता समिति ने ये फैसला लिया। बाकी मामले तो पत्रकारों पे चलतेई रेते हेंगे। जब मामला पुराना बताया जा रिया हेगा तो आज अचानक उस मामले की आड़ में ये फैसला लेने की तुक समझ में नर्इं आई। बताया जाता हे के पत्रकार भवन के रिनोवेशन को लेकर मियां खां और सरकार की ठनी हुई हेगी। ये कार्रवाई भी उसी मामले के पसेमंजर बताई जाती है। बहरहाल, अब लगता है कि सरकार वर्सिस शलभ भदौरिया लड़ाई की खुली शुरूआत हो गई है। दूसरी तरफ जी न्यूज से खबर खबर मिली हेगी के भां पे अतुल पाठक ने इस्तीफा पटक दिया हेगा। जब से यहां की कमान आसुतोष गुप्ता के पास आई थी तभी से ये लग रिया था के अतुल बाबू अब जादा दिन नर्इं टिकने वाले। और हुआ भी ऐसा ही। जी न्यूज की एक रिपोर्टर सीमा मलिक के भी चैनल को बाय-बाय करने की खबर है। तो साब...आज के लिए इत्ता काफी है, बाकी कल होती है मुलाकात।

www.pradeshtoday.com/newsdetails.php?news=Surma's-Frank-June-04,-2015&nid=116937

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें