![]() |
त्रकार पुष्पेंद्र कुमार शर्मा अनूपपुर |
शनिवार, 7 अप्रैल 2018
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया" मेँ पुष्पेंद्र कुमार शर्मा अनूपपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया पत्रकार संगठन में श्री अशोक उपाध्याय को जबलपुर संभाग का संभागीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया
AISNA NEWS
जबलपुर । देश का सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकार संगठन *जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया* में श्री अशोक उपाध्याय भेड़ाघाट के संपादक एवं बंसल न्यूज़ संवाददाता को जबलपुर संभाग का संभागीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
"जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया"* "जय" के प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनय जी डेविड में संगठन का विस्तार करते हुए जबलपुर संभाग का संभागीय उपाध्यक्ष श्री अशोक उपाध्याय को नियुक्त किया है।
इसे भी पढ़ें :- आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन के सम्मेलन का सफल आयोजन पर किया छोटेलाल का सम्मान
''जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया'' जय पत्रकार संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने आज जबलपुर भेड़ाघाट में निजनिवास स्थान में पहुंचकर सभी पत्रकार सदस्यों ने श्री अशोक उपाध्याय के पिता स्वर्गीय नारायण प्रसाद उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि अर्पित की l


देवराज डेहरिया बने जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष
AISNA NEWS
सिवनी । देश का सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकार संगठन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया में देवराज डेहरिया को सिवनी जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गत 25 फरवरी को जबलपुर के सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनय जी डेविड द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए सिवनी जिले का जिला अध्यक्ष देवराज डेहरिया को नियुक्त किया है। एवं उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान कर फूलमाला से उनका स्वागत किया गया।
इसे भी पढ़ें :- आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन के सम्मेलन का सफल आयोजन पर किया छोटेलाल का सम्मान
इस दौरान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष विनय जी डेविड, प्रान्तीय संरक्षक उदय पटेल, प्रदेश संगठन महामंत्री प्रशांत वैश्य, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेन्द्र चौकसे, प्रान्तीय सचिव ऐहसान अंसारी, जबलपुर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह वुशेल, जबलपुर जिला उपाध्यक्ष अनिल सेन, जबलपुर संभागीय अध्यक्ष सत्यनारायण राजपूत, जबलपुर संभागीय सचिव, शैलेंद्र सिंह, नरसिंह पुर जिलाध्यक्ष मंजीत छावड़ा, संभागीय तापस सूर, जिला महासचिव दीपक तिवारी, एवं वरिष्ठ पत्रकार शम्भूनारायण शर्मा, डॉ अनिल राज, डॉ गीता पाण्डेय, मीना , चंद्रमणि त्रिपाठी, जुबेर सेख, समेत सैकडों पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही।
इसे भी पढ़ें :- Vodafone और Jio के प्राइस वॉर में ग्राहकों की चांदी, अब इस प्लान में मिलेगा 28 गुना ज्यादा डेटा
ज्ञात होवे कि नव नियुक्त जिलाध्यक्ष देवराज डेहरिया द्वारा विगत 10 वर्षों से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले कर्मठ, जुझारू, लगनशील पत्रकार हैं, साथ ही समाजसेवी के नाम से भी जाने जाते हैं । इनके द्वारा जनता के हित के लिए कई बार धरना, आंदोलन भी किये गए हैं, यही नही बल्कि समाजसेवी देवराज डेहरिया द्वारा जनहित की अतिआवश्यक मांगों को लेकर लगातार 15 दिवस तक अन्न जल त्याग कर आमरण अनशन भी किया गया है। समाज के हित में जनता की बात शासन तक एवं शासन की बात जनता तक पहुचाने का कार्य इनके द्वारा निरन्तर किया जा रहा है ।
![]() |
कैप्शन जोड़ें |
उल्लेखनीय है कि देवराज डेहरिया इसके पूर्व जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रांतीय कार्य समिति सदस्य के रूप में रहकर अपनी भूमिका अदा कर रहे थे, साथ ही इनके द्वारा निरन्तर संगठन में जुड़कर आगे आकर पत्रकारों के हित मे कार्य किया जा रहा है, इनकी कुशल कार्यप्रणाली एवं उक्त गतिविधियों का सूक्ष्मता से अवलोकन कर प्रान्तीय अध्यक्ष विनय जी डेविड द्वारा इन्हें सिवनी जिले का जिलाध्यक्ष उक्त बैठक में नियुक्त किया गया। साथ ही इनसे अपेक्षा रखी गई कि अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पत्रकारों एवं समाज के हित मे आगे आकर कार्य करेंगे ।

आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन के सम्मेलन का सफल आयोजन पर किया छोटेलाल का सम्मान

TOC NEWS // मनजीत सिंह
नरसिहपुर जिले के आखरी छोर डोंगरगांव में आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन { आइसना } द्वारा पत्रकार सम्मेलन का कार्यक्रम रखा कई बर्षो से ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े पत्रकार और आइसना के तहसील प्रमुख छोटेलल पटेल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया**जिसमे नरसिहपुर करेली बरमान ओर ग्रामीण अंचल से पत्रकार एकत्रित हुए उन्होंने अपने अपने विचार भी रखे और हो रही पत्रकारिता में बढ़ती कठनाइयों पर भी चर्चा हुई
विचार रखने बालो में वरिष्ठ पत्रकार *अमर भाई बंटी साहू समीर खान सुभाष भाई धर्मेंद* भाई*और जिला अध्यक्ष मनजीत छावड़ा ने भी अपनी बात कही और कहा की माफिया की बड़ती ताकत के कारण अब पत्रकार सुरक्षा कानून की आवश्यकता है और हमारा संगठन इस को लेकर जगह जगह ज्ञापन ओर धरने कर रहा और जल्द ही नरसिहपुर में मार्च के माह में विशाल धरना दिया जाएगा की सरकार यह कानून लागू करे
इस मौके पर किसान नेता बाबू पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किये अरुण शर्मा द्वारा मंच संचालन ओर आभार छोटेलाल पटेल द्वारा किया गया आज के इस सम्मेलन में काफी सँख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लिया
पत्रकार संगठनों ने एक होकर उठाई पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर 24 फरवरी 2018 को जबलपुर के सिविक सेंटर गार्डन मैं 12:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन समस्त पत्रकारों द्वारा किया गया!
जबलपुर - पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमलों से आहत लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अब लहुलुहान हो गया है। लोकतंत्र का ये चौथा स्तंभ केवल जनतंत्र को ही नहीं थामे है बल्कि पीड़ितों शोषितों की आवाज़ बनकर सरकार और जनता के बीच समन्वय स्थापित करने का काम भी करता है।
- Journalist Association of India (JAI) // vinay david
ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना), जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जय), एम. पी. वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन, के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल जय के प्रदेश अध्यक्ष विनय जी डेविड,
![]() |
Journalist Association of India (JAI) // vinay david |
आइसना के प्रदेश अध्यक्ष विनोद मिश्रा, प्रशांत वैश्य, शंभू नारायण शर्मा, एम. पी. वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय सहसचिव पप्पू चौकसे, अनिल सेन, न्यूज स्टार के डायरेक्टर अंकित श्रीवास्तव, गौरव सोनी, स्वतंत्र, जुबेर शेख, वीरेंद्र सिंह बुशैल, राजेंद्र चौकसे,
![]() |
Journalist Association of India (JAI) // vinay david |
तस्वीर का दूसरा पहलू के संपादक तापस सूर, नरेश तिवारी, प्रभात बुशैल, हेमंत विष्णू, मनजीत सिंह छाबड़ा नरसिंहपुर, महाकाल पांडे, महेंद्र शराठे, अनिल राज, दीपक सिंह राजपूत, पवन यादव, और उपस्थित सारे पत्रकारों ने एक सुर में सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की।
![]() |
Journalist Association of India (JAI) // vinay david |
इस दौरान वक्ताओं ने पत्रकारिता के क्षेत्र में मौजूद चुनौतियों को रेखांकित किया साथ ही उन्होंने कहा कि इन तमाम समस्याओं से निपटने पर विचार विमर्श किया। शासन की उपेक्षा से व्यथित हो कर ही आज सारे पत्रकार काम छोड़ कर धरने के लिए बाध्य हुए हैं।
![]() |
Journalist Association of India (JAI) // vinay david |
इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जबलपुर संभाग के सभी जिलों से आये पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही! ज्ञात होवे की उक्त धरना प्रदर्शन में "जनर्लिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया" के प्रदेशाध्यक्ष श्री विनय जी डेविड, प्रदेश संगठन महामंत्री श्रीप्रशांत वैश्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री देवराज डेहरिया, श्री एस.ए. शाह" जिलाध्यक्ष जबलपुर वीरेंद्र सिंह वुशैल एवं ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" (आइसना ) के संभागीय अध्यक्ष श्री शम्भू नारायण शर्मा, एवं अन्य पत्रकार संगठनों के तत्वाधान में किया गया।
![]() |
Journalist Association of India (JAI) // vinay david |
![]() |
Journalist Association of India (JAI) // vinay david |
उल्लेखनीय है कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर इस प्रदर्शन के माध्यम से सर्वप्रथम हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया, पश्चात इसके समस्त पत्रकारों द्वारा प्रशासन को उक्त मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया! साथियों यह एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन है इसके बाद लगातार अपनी मांगों को लेकर के विभिन्न आयोजन/धरना प्रदर्शन आदि होते रहेंगे। ओर शासन प्रशासन तक अपनी बात पहुँचाते रहेंगे।
![]() |
Journalist Association of India (JAI) // vinay david |
रविवार, 28 जनवरी 2018
आॅल इंडिया स्मॉल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना) द्वारा नारोलिया भवन मे आयोजित पत्रकार सम्मेलन व सम्मान समारोह
![]() |
All India Small Newspapers Association ( AISNA ) AISNAMP |
All India Small Newspapers Association ( AISNA ) आइसना का सम्मेलन में हुई पत्रकारों पर बढ़ती चुनोतियो को लेकर चर्चा, जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन
times of crime
नरसिंहपुर। आॅल इंडिया स्मॉल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना) द्वारा नारोलिया भवन मे आयोजित पत्रकार सम्मेलन व सम्मान समारोह मे प्रदेश के जाने-माने पत्रकारों ने शिरकत करते हुए पत्रकारिता की चुनौतियों, विसंगतियों व समस्याओं को रेखांकित कर जिले मे विगत 15 वर्ष व इससे अधिक समय से कार्यरत मीडिया कर्मियों का सम्मान किया।
आइसना के जिलाध्यक्ष मंजीत छावड़ा के संयोजन मे आयोजित उक्त गरिमामय कार्यक्रम मे आइसना प्रदेशाध्यक्ष विनोद मिश्रा आइसना प्रदेश संरक्षक नन्दकुमार चौहान
सहित वरिष्ठ पत्रकार व संपादकों मे विनय डेबिड, शंभुनारायण शर्मा, तपेश्वर जी, दिनेश साहू, अनिल सेन, प्रशांत विश्वे आदि मौजूद रहे। इस मौके पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने पत्रकारिता के सभी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान दौर मे व्याप्त कठिनाईयों को भी उल्लेखित किया।
वरिष्ठ पत्रकार विनय डेबिड ने पत्रकारिता क्षेत्र की समस्याओं के निदान हेतु पत्रकारों की एकता पर बल दिया। अन्य अतिथियों भी अपने विचार रखते हुए उपस्थित पत्रकारों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। द्वितीय सत्र मे जिले की प्रिंट मीडिया मे लंबे समय से अपनी सक्रिय सेवायें दे रहे पत्रकारों का सम्मान किया गया।
![]() |
All India Small Newspapers Association ( AISNA ) AISNAMP |
जिनमें नरसिंहपुर से वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र श्रीवास्तव, नीलेश जाट, दीपक श्रीवास्तव, वारिज बाजपेयी, अमर नौरिया, सलामत खान, समीर खान, मनीष साहू, गाडरवारा से प्रहलाद कौरव एवं जबलपुर से आयशा खान, जुवैद शेख, वीरेंद्र सिंह, अंकित मिश्रा आदि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि डॉ. विवेक सक्सेना एवं आभार प्रदर्शन मंजीत छावड़ा द्वारा किया गया।
![]() |
All India Small Newspapers Association ( AISNA ) AISNAMP |
कलम के जादूगर वरिष्ठ पत्रकार बारिश बाजपेयी जी को बिगत दिवस “ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन” (आइसना) के आयोजन 20 जनवरी 2018 को के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया आपको संगठन की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां
![]() |
All India Small Newspapers Association ( AISNA ) AISNAMP |
![]() |
All India Small Newspapers Association ( AISNA ) AISNAMP |
![]() |
All India Small Newspapers Association ( AISNA ) AISNAMP |
![]() |
All India Small Newspapers Association ( AISNA ) AISNAMP |
![]() |
All India Small Newspapers Association ( AISNA ) AISNAMP |
![]() |
All India Small Newspapers Association ( AISNA ) AISNAMP |
![]() |
All India Small Newspapers Association ( AISNA ) AISNAMP |
मंगलवार, 23 जनवरी 2018
आइसना का सम्मेलन में हुई पत्रकारों पर बढ़ती चुनोतियो को लेकर चर्चा

आइसना AISNA का सम्मेलन में हुई पत्रकारों पर बढ़ती चुनोतियो को लेकर चर्चा, जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन
नरसिंहपुर। आॅल इंडिया स्मॉल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना) द्वारा नारोलिया भवन मे आयोजित पत्रकार सम्मेलन व सम्मान समारोह मे प्रदेश के जाने-माने पत्रकारों ने शिरकत करते हुए पत्रकारिता की चुनौतियों, विसंगतियों व समस्याओं को रेखांकित कर जिले मे विगत 15 वर्ष व इससे अधिक समय से कार्यरत मीडिया कर्मियों का सम्मान किया।
आइसना के जिलाध्यक्ष मंजीत छावड़ा के संयोजन मे आयोजित उक्त गरिमामय कार्यक्रम मे आइसना प्रदेशाध्यक्ष विनोद मिश्रा आइसना प्रदेश संरक्षक नन्दकुमार चौहान
सहित वरिष्ठ पत्रकार व संपादकों मे विनय डेबिड, शंभुनारायण शर्मा, तपेश्वर जी, दिनेश साहू, अनिल सेन, प्रशांत विश्वे आदि मौजूद रहे। इस मौके पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने पत्रकारिता के सभी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान दौर मे व्याप्त कठिनाईयों को भी उल्लेखित किया।
वरिष्ठ पत्रकार विनय डेबिड ने पत्रकारिता क्षेत्र की समस्याओं के निदान हेतु पत्रकारों की एकता पर बल दिया। अन्य अतिथियों भी अपने विचार रखते हुए उपस्थित पत्रकारों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। द्वितीय सत्र मे जिले की प्रिंट मीडिया मे लंबे समय से अपनी सक्रिय सेवायें दे रहे पत्रकारों का सम्मान किया गया।
जिनमें नरसिंहपुर से वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र श्रीवास्तव, नीलेश जाट, दीपक श्रीवास्तव, वारिज बाजपेयी, अमर नौरिया, सलामत खान, समीर खान, मनीष साहू, गाडरवारा से प्रहलाद कौरव एवं जबलपुर से आयशा खान, जुवैद शेख, वीरेंद्र सिंह, अंकित मिश्रा आदि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि डॉ. विवेक सक्सेना एवं आभार प्रदर्शन मंजीत छावड़ा द्वारा किया गया।
- कलम के जादूगर वरिष्ठ पत्रकार बारिश बाजपेयी जी को बिगत दिवस "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" (आइसना) के आयोजन 20 जनवरी 2018 को के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया आपको संगठन की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां

- नरसिंहपुर. आॅल इंडिया स्मॉल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना )
सदस्यता लें
संदेश (Atom)