मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

देवराज डेहरिया बने जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष

Image may contain: 7 people, people smiling, people standing

AISNA NEWS

सिवनी । देश का सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकार संगठन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया में देवराज डेहरिया को सिवनी जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार गत 25 फरवरी को जबलपुर के सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनय जी डेविड द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए सिवनी जिले का जिला अध्यक्ष देवराज डेहरिया को नियुक्त किया है। एवं उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान कर फूलमाला से उनका स्वागत किया गया। 
इस दौरान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष विनय जी डेविड, प्रान्तीय संरक्षक उदय पटेल, प्रदेश संगठन महामंत्री प्रशांत वैश्य, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेन्द्र चौकसे, प्रान्तीय सचिव ऐहसान अंसारी, जबलपुर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह वुशेल, जबलपुर जिला उपाध्यक्ष अनिल सेन, जबलपुर संभागीय अध्यक्ष सत्यनारायण राजपूत, जबलपुर संभागीय सचिव, शैलेंद्र सिंह, नरसिंह पुर जिलाध्यक्ष मंजीत छावड़ा, संभागीय तापस सूर, जिला महासचिव दीपक तिवारी, एवं वरिष्ठ पत्रकार शम्भूनारायण शर्मा, डॉ अनिल राज, डॉ गीता पाण्डेय, मीना , चंद्रमणि त्रिपाठी, जुबेर सेख, समेत सैकडों पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही।
ज्ञात होवे कि नव नियुक्त जिलाध्यक्ष देवराज डेहरिया द्वारा विगत 10 वर्षों से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले कर्मठ, जुझारू, लगनशील पत्रकार हैं, साथ ही समाजसेवी के नाम से भी जाने जाते हैं । इनके द्वारा जनता के हित के लिए कई बार धरना, आंदोलन भी किये गए हैं, यही नही बल्कि समाजसेवी देवराज डेहरिया द्वारा जनहित की अतिआवश्यक मांगों को लेकर लगातार 15 दिवस तक अन्न जल त्याग कर आमरण अनशन भी किया गया है। समाज के हित में जनता की बात शासन तक एवं शासन की बात जनता तक पहुचाने का कार्य इनके द्वारा निरन्तर किया जा रहा है । 
Image may contain: 2 people, people standing
कैप्शन जोड़ें
उल्लेखनीय है कि देवराज डेहरिया इसके पूर्व जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रांतीय कार्य समिति सदस्य के रूप में रहकर अपनी भूमिका अदा कर रहे थे, साथ ही इनके द्वारा निरन्तर संगठन में जुड़कर आगे आकर पत्रकारों के हित मे कार्य किया जा रहा है, इनकी कुशल कार्यप्रणाली एवं उक्त गतिविधियों का सूक्ष्मता से अवलोकन कर प्रान्तीय अध्यक्ष विनय जी डेविड द्वारा इन्हें सिवनी जिले का जिलाध्यक्ष उक्त बैठक में नियुक्त किया गया। साथ ही इनसे अपेक्षा रखी गई कि अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पत्रकारों एवं समाज के हित मे आगे आकर कार्य करेंगे ।

Image may contain: 5 people, text

2 टिप्‍पणियां: