राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व मंण्डल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संरक्षक मंडल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्री प्रसन्ना कुमार पटसानी सांसद लोक सभा, संरक्षक आइसना नई दिल्ली श्री पी. एल. पुनिया सांसद राज्य सभा, चेयरमैन एस सी/एस टी कमीसन, संरक्षक आइसना नई दिल्ली श्री भुवनेश्वर कालिता चेयरमैन हाउस कमेटी पार्लियामेंट, सांसद असम प्रदेश, संरक्षक आइसना नई दिल्ली कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री और संरक्षक आइसना डॉ. विनय कुमार पाण्डेय (विन्नू) पूर्व सांसद लोक सभा, संरक्षक आइसना नई दिल्ली श्री कमल किशोर पूर्व सांसद लोक सभा, संरक्षक आइसना नई दिल्ली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रीय कार्यकारिणी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रांतीय कार्यकारिणी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोमवार, 10 अक्टूबर 2016
ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( aisna ) राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व मंण्डल
AISNA Registration By Laws (English)
Registration By Laws (English) |
CONSTITUTION REGISTERED REGISTRATION No.- 12405/82 |
NAME OF THE ORGANIZATION |
Name of the organization will be All India Small Newspapers Association (AISNA). Whenever the name of AISNA is referred, it will be understand to be All India Small Newspapers Association. "Small" is only a title, it will to do with the number of circulation. |
OFFICE |
The registered office of this organization will be in it's short name will be known as Union State Territory AISNA New Delhi. Present address - 39 Golf Link, New Delhi. |
WORKING AREA |
Working area of the association will cover through out the country. |
AIMS AND OBJECTS |
|
MANAGEMENT SECTION |
The membership of the organization will be open for all jarnalists of the nation, different newspapers as a editor, sub-editor, special correspondents, reporters, persons which work in editional sections and free lancers but should abide rules and regulations (aims and objects) the association. |
TYPES OF MEMBERSHIP |
The membership of the organization will be following: |
Founder Member: |
The members who have signed on the memorandum of the association, with the cooperation of him/her the assocation has taken this practical shape will also be like founder members of the association, but will not free from the membership fee. |
Respectable Members |
The journalists who have been working for a long time in the profession may be enrolled has honourable members of the association . If these honourable members feel like contributing financially to the organization will not have to give any membership fee. |
On the recommendation of the national representative, any journalist to our associated with any journalist organization or newspaper or profession my become a member of association after paying the membership fee and filling memebership form. |
HOW TO BECOME A MEMBER |
|
MEMBERSHIP FEE |
RULES FOR MEMBERSHIP AND RENEWAL OF MEMBERSHIP |
|
RIGHTS AND DUTIES OF PRESIDENT |
|
Powers And Duties Of Vice President |
|
Powers And Duties Of General Secretary |
|
Rights And Powers of Secretary |
|
Work, Rights, Powers And Duties Of Treasures |
|
Form of The Organization |
|
General Body |
|
Representatives Conference |
|
Works of Representing |
|
Central National Council |
|
National Working Committee |
|
Central Working Committee |
|
State Organization |
|
District Organization |
|
Selection |
|
Language |
In state level language will be state language or national language Hindi but in national level work will be In Hindi and English both. |
In case of vacancy |
|
Filling of Vacancy |
|
Funds and property |
|
Judicial Disputes |
|
Dissolving of the association |
|
Correction in constitution or laws |
|
Special |
|
Note: This constitution in passed in National Council meeting at Lucknow held on 31th Agugust 1982. It will be applied from right now. |
Shri Sachidanand Shastri General Secretary |
Shri Siv Shankar Tripathi National President |
रविवार, 9 अक्टूबर 2016
स्टेट न्यूज टी. व्ही. न्यूज चैनल के संचालक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा
AISNA NEWS
भोपाल. मशहूर अधिवक्ता श्री यावर खान की तार्किक दलीलो को मानते हुए भोपाल जिला अदालत में स्टेट न्यूज टी. व्ही. न्यूज चैनल के संचालक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया है।
न्यायाधीश पार्थ शंकर मिश्रा ने चैनल में न्यज हैड रहे संजय रायजादा के परिवाद पर सोलंकी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ एम.पी. नगर पुलिस को रोपी के खिलाफ वारंट जारी करने के निर्देश दिए। गौर तलब है कि आरोपी ने चैनल में काम करने वाले करीब सत्तर कर्मचारियों को छह माह की बकाया सेलरी के आंशिक भुगतान के रूप में एक माह की सेलरी के बोगस चैक दिए थे जो बाउन्स हो गए थे। इन चैको में आरोपी ने जानबूझ कर ओवर रायटिंग कर दी थी। अदालत ने आरोपी के कृत्य को प्रथम दृष्टा गंभीर अपराध माना है जिसके साबित होने पर सात साल तक की सजा हो सकती है,
भोपाल. मशहूर अधिवक्ता श्री यावर खान की तार्किक दलीलो को मानते हुए भोपाल जिला अदालत में स्टेट न्यूज टी. व्ही. न्यूज चैनल के संचालक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया है।
न्यायाधीश पार्थ शंकर मिश्रा ने चैनल में न्यज हैड रहे संजय रायजादा के परिवाद पर सोलंकी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ एम.पी. नगर पुलिस को रोपी के खिलाफ वारंट जारी करने के निर्देश दिए। गौर तलब है कि आरोपी ने चैनल में काम करने वाले करीब सत्तर कर्मचारियों को छह माह की बकाया सेलरी के आंशिक भुगतान के रूप में एक माह की सेलरी के बोगस चैक दिए थे जो बाउन्स हो गए थे। इन चैको में आरोपी ने जानबूझ कर ओवर रायटिंग कर दी थी। अदालत ने आरोपी के कृत्य को प्रथम दृष्टा गंभीर अपराध माना है जिसके साबित होने पर सात साल तक की सजा हो सकती है,
सावधान : INS NEWS TV Channel सेटेलाईड चैनल बताकर खुलेआम धोखाधड़ी

AISNA NEWS
INS NEWS TV Channel चैनल की आड़ में मुम्बई चैनल आफिस में जुआ सट्टा का कारोबार चलता है बातचीत मैं यह जानकारी आई एन एस संचालक एवं यूपी चैनल हेड गोविन्द मिश्रा ने बताया, बातचीत की पूरी रिकार्डिग भी सुरक्षित है, INS NEWS TV Channel के नाम से पूरे देश के युवाओं और पत्रकारों को गुमराह किया जा रहा है,
इनके द्वारा पहले चैनल के बारे में व्हाटएप पर जानकारी दी जाती है यह काम के सी शर्मा द्वारा किया जाता है फिर पूरी चक्रव्यूह में फसाने का काम INS NEWS का संचालक एवं यूपी चैनल हेड गोविन्द मिश्रा करते है INS NEWS चैनल सेटेलाईड चैनल बताते है जबकि यह कोई सेटेलाईड चैनल नही है.. बल्कि वह मात्र स्ट्रीमिंग है, फैकवेंसी मांगें जाने पर अभी दे रहे कल दे देंगें करके महिनों गुमराह करते रहते है, और मुम्बई कार्यालय काॅफेंस में लेकर चर्चा कर पूरी भूमिका तैयार की जाती है और चैनल का काम देने के नाम पर गोविन्द मिश्रा का उप्र का बैक एंकाउट का नंम्बर दिया जाता है,

इनके एप पर लुभाबने फोटो ग्राफ का प्रदर्शन किया जाता है फर्जी ओवी वेन का प्रदर्शन करने से भी नही कतराते, इनदिनों मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, सहित INS TV NEWS के नाम पर लाखों रुपये की वसूली कर धोखाधड़ी की जा रही है, मप्र में प्रदेश ब्यूरो चीफ बनाकर लाखों रुपयों धोखाधड़ी करने का मामला देश में छाया हुआ है, रुपये वसूल कर यह गुट पार्टीयों का फोन उठाना बंद कर देते है और नया शिकार बना लेते है, और यही शिलशिला लगातार चलता रहता है,
इस घोटाले की शीघ्र जांच की जाना चाहिए एवं गोविन्द मिश्रा का उप्र का बैक एंकाउट का नंम्बर की भी जांच की जाना चाहिए जहां से वह ये गोरखधंधा चलाता है, प्रश्न खड़ा होता है कि क्या मप्र सहित अन्य प्रदेशों में आइडी चलाने की भी अनुमति है, या सब फर्जी चल रहा है, इसका उपयोग करने में अपराधिक प्रकरण भी दर्ज होगा तो कौन जिम्मेवार होगा, INS NEWS TV Channel की फैकवेंसी नही हो तो इनके एमडी और संचालक गण पूरे देश को क्यों गुमराह कर रहें है, चैनल की आड़ में मुम्बई चैनल आफिस में जुआ सट्टा का कारोबार चलता है यह जानकारी आइ एन एस संचालक एवं यूपी चैनल हेड गोविन्द मिश्रा ने बताया तो एेसा लगा की पूरा खेल अवैध व्यापार चलाने के लिए किया जा रहा है,
INS NEWS TV Channel के एम डी अजय परिहार भी इस खेल में भागीदारी निभाते है और अनेको बहाने बनाकर उल्लू सीधा करने में माहिर है, इनके द्वारा मप्र में शिकार हुए व्यक्ति ने बताया कि गोविन्द मिश्रा के एकाउंट में जमा हुए थे वही आपने एवं गोविन्द मिश्रा और के सी शर्मा और अजय परिहार ने मुझे लगातार छ: माह तक गुमराह किया है कि आई एन एस न्यूज चैनल सेटेलाईड चैनल है यह बताकर रूपयों बैकों के माध्यम से ले लिए, जबकि सेटेलाईड चैनल न होकर मोबाइल बल्कि वह मात्र स्ट्रीमिंग है आइडी चलाने की भी अनुमति नही है, इसका उपयोग करने में अपराधिक प्रकरण भी दर्ज हो सकता है, धोखाधड़ी के शिकार हुए ने कहा मेरे पैसे नही मिले तो मैं सूचना मंत्रालय में इसकी शिकायत करुंगा, और पत्रकारों को गुमराह करने वालों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जा रहा है जिसकी शिकायत भी की गई है.
आइसना" जिला इकाई जबलपुर में श्री देवेन्द्र यादव जिला संयोजक नियुक्त
AISNA News
देश में पत्रकारों का सबसे बड़ा एवं लोकप्रिय संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" (आइसना) की जबलपुर जिला और तहसील स्तर में इकाइयों का गठन किया जाना है। संगठन के विस्तार हेतु श्री देवेन्द्र यादव को "आइसना" जबलपुर जिला संयोजक मनोनित किया है..
भोपाल में हुई पत्रकारों की बैठक में आइसना प्रदेश महासचिव विनय जी. डेविड ने मनोनित किया गया, बैठक में आइसना प्रदेश मिडिया प्रभारी सतीश सिंह मौजूद रहें और शुभकामनाएं दी.
जिले के पत्रकार साथी आइसना की सदस्यता प्राप्त करने हेतू आमन्त्रित हैं। सदस्यता हेतू योग्यता प्रमाणपत्र, प्रेस द्वारा जारी परिचय पत्र, दो रंगीन फोटो, सहित संपर्क कर सदस्यता ले सकते है।
जिले में सदस्यता प्राप्त करने हेतु पत्रकार साथी श्री देवेन्द्र यादव जी "आइसना" जबलपुर जिला इकाई सम्पर्क कर सकते है -
श्री देवेन्द्र यादव जी का सम्पर्क न.
0000000000
*************
04/10/2016
भोपाल.
विनय जी. डेविड
प्रदेश महासचिव (आइसना)
+91 9893221036
सोमवार, 23 मई 2016
आइसना" जिला इकाई मंदसौर में श्री उमेश मैक्स को मंदसौर जिला संयोजक, श्री प्रकाशचंद्र शर्मा को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त
Toc news @ aisna
"आइसना" की मंदसौर जिला एवं तहसील इकाई का गठन शीघ्र किया जाना है. देश में पत्रकारों का सबसे बड़ा एवं लोकप्रिय संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" (आइसना) की मंदसौर जिला और तहसील स्तर में इकाइयों का गठन किया जाना है। संगठन के विस्तार हेतु श्री उमेश नैक्स को "आइसना" मंदसौर जिला संयोजक मनोनित किया है..
मंदसौर सर्किट हाऊस में हुई पत्रकारों की बैठक में आइसना प्रदेश महासचिव विनय जी. डेविड ने मनोनित किया गया, बैठक में आइसना प्रदेश मिडिया प्रभारी सतीश सिंह, भोपाल संभागीय महासचिव माखन विजयवर्गीय मौजूद रहें और
शुभकामनाएं दी.
जिले के पत्रकार साथी आइसना की सदस्यता प्राप्त करने हेतू आमन्त्रित हैं। सदस्यता हेतू योग्यता प्रमाणपत्र, प्रेस द्वारा जारी परिचय पत्र, दो रंगीन फोटो, सहित संपर्क कर सदस्यता ले सकते है।
जिले में सदस्यता प्राप्त करने हेतु पत्रकार साथी श्री उमेश नेक्स जी "आइसना" मंदसौर जिला इकाई सम्पर्क कर सकते है -
श्री उमेश नेक्स जी का सम्पर्क न.
9424538555
*************
17/05/2016
भोपाल.
विनय जी. डेविड
प्रदेश महासचिव (आइसना)
+91 9893221036
सतीश सिंह -भोपाल
प्रदेश मीडिया प्रभारी (आइसना)
+919098645009
"आइसना" की मंदसौर जिला एवं तहसील इकाई का गठन शीघ्र किया जाना है. देश में पत्रकारों का सबसे बड़ा एवं लोकप्रिय संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" (आइसना) की मंदसौर जिला और तहसील स्तर में इकाइयों का गठन किया जाना है। संगठन के विस्तार हेतु श्री उमेश नैक्स को "आइसना" मंदसौर जिला संयोजक मनोनित किया है..
मंदसौर सर्किट हाऊस में हुई पत्रकारों की बैठक में आइसना प्रदेश महासचिव विनय जी. डेविड ने मनोनित किया गया, बैठक में आइसना प्रदेश मिडिया प्रभारी सतीश सिंह, भोपाल संभागीय महासचिव माखन विजयवर्गीय मौजूद रहें और
शुभकामनाएं दी.
जिले के पत्रकार साथी आइसना की सदस्यता प्राप्त करने हेतू आमन्त्रित हैं। सदस्यता हेतू योग्यता प्रमाणपत्र, प्रेस द्वारा जारी परिचय पत्र, दो रंगीन फोटो, सहित संपर्क कर सदस्यता ले सकते है।
जिले में सदस्यता प्राप्त करने हेतु पत्रकार साथी श्री उमेश नेक्स जी "आइसना" मंदसौर जिला इकाई सम्पर्क कर सकते है -
श्री उमेश नेक्स जी का सम्पर्क न.
9424538555
*************
17/05/2016
भोपाल.
विनय जी. डेविड
प्रदेश महासचिव (आइसना)
+91 9893221036
सतीश सिंह -भोपाल
प्रदेश मीडिया प्रभारी (आइसना)
+919098645009
शनिवार, 20 फ़रवरी 2016
ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( aisna ) की सदस्यता
पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन
ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( aisna ) की सदस्यता
प्रदेश के समस्त पत्रकारों को ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन की सदस्यता प्राप्त करने के लिए आंमत्रित किया है। प्रदेश में मिडिया जगत से जुड़े विभिन्न स्तर पर जुड़े कर्मचारी इस संस्थान से जुड़ सकते हैं। सदस्यता प्राप्त करने के लिये निर्धारित फार्म भर कर अपने तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आई.डी. प्रुफ, संस्थान का नियुक्ति पत्र, एवं संस्थान द्वारा जारी जीवित परिचय पत्र की अनुशंसा के साथ सदस्यता शुल्क 250 रुपये भेज कर प्राप्त की जा सकती है। निम्नलिखित फार्म में विवरण भर कर निर्धारित पते पर अपने फार्म भेज सकते है एवं अन्य जानकारी के लिये आइसना के प्रान्तीय महासचिव विनय जी. डेविड के मोबाइल नं. 9893221036, एवं 9009844445 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
सदस्यता फार्म
महासचिव, आइसना, महासचिव कार्यालय,
23/टी-7, गोयल निकेत अर्पाटमेंट, प्रेस कॉम्प्लेक्स,
जोन-1, एम.पी. नगर भोपाल, म. प्र.।
महोदय,
मैं आइसना की सदस्यता लेना चाहता हूं। जिसके नियम एवं शर्तों का पूर्ण रूप से पालन करुंगा। जिसकी निर्धारित सदस्यता शुल्क 200/-रू. तथा प्रवेश शुल्क 10/-रू. एवं डाक खर्च 40 रु. सहित 250/-रु. की राशि सदस्यता शुल्क के रूप में जमा कर रहा हूं।
1. नाम ...........................................................................
2. पिता/पति का नाम.....................................................
3. जन्म तिथि .................................................................
4. पता............................................................................
5. फोन नं.......................6.मोबाइल नं............................
7. ई-मेल........................8. संस्थान का नाम .........
9. प्रकाशन स्थल...........10. आर.एन.आई.नम्बर.............
11. स्वामी/सम्पादक का नाम ........................................
12. प्रतिनिधि का पद.....................................................
13. प्रसार संख्या.............................................................
दिनांक...........................
सदस्य के हस्ताक्षर
सोमवार, 16 नवंबर 2015
खजुराहो के यूरोस्टार होटल में राष्ट्रीय पत्रकार संगठन आइसना द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया
कल साम 4 बजे खजुराहो के यूरोस्टार होटल में राष्ट्रीय पत्रकार संगठन आइसना द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया संभाग अध्यक्ष देवेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्जलित कर बैठक का सुभारम्भ किया गया आइसना के पत्रकार साथी एवं अन्य पत्रकार साथियों ने संकल्प लिया कि समाज के कमजोर और शोषित वर्ग को न्याय दिलवाने में हर संभव मदद करेंगे एवं सभी पत्रकारों ने पत्रकारों के उत्थान के लिए एक जुट रहने का निर्णय लिया। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया की कोई भी पत्रकार बो चाहे संगठन में हो या न हो यदि पत्रकार कोई भी परेसानी में हे तो राष्ट्रीय पत्रकार संगठन आइसना उसकी पूरी मदद करेगा ।
बैठक में संभाग महासचिव अनुपम गुप्ता द्वारा पत्रकार रवि मिश्रा को जिला संयोजक बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया जो की सर्व सहमति से पारित किया गया ।। जिला महासचिव सुनील पाण्डेय द्वारा पूरन सिंह को ब्लॉक संयोजक व् प्रखरज्ञान पेपर के पत्रकार राजेश सोनी को ब्लॉक उपाध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया जो की सर्ब सहमति से पारित किया गया । बैठक में प्रदेश सचिव अविनाश तिवारी सचिन ताम्रकार संभाग सह सचिव । अलौकिक खरे संभाग कोषाध्यक्ष । समाजसेवी कपिल सिंह । एड राजकुमार गगेलेे। सहित कई पत्रकार मौजूद रहे
बैठक में संभाग महासचिव अनुपम गुप्ता द्वारा पत्रकार रवि मिश्रा को जिला संयोजक बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया जो की सर्व सहमति से पारित किया गया ।। जिला महासचिव सुनील पाण्डेय द्वारा पूरन सिंह को ब्लॉक संयोजक व् प्रखरज्ञान पेपर के पत्रकार राजेश सोनी को ब्लॉक उपाध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया जो की सर्ब सहमति से पारित किया गया । बैठक में प्रदेश सचिव अविनाश तिवारी सचिन ताम्रकार संभाग सह सचिव । अलौकिक खरे संभाग कोषाध्यक्ष । समाजसेवी कपिल सिंह । एड राजकुमार गगेलेे। सहित कई पत्रकार मौजूद रहे
शनिवार, 31 अक्टूबर 2015
"आइसना द्वारा होटल चंदेला खजुराहो में रखा गया दशहरा मिलन समारोह
"आइसना द्वारा होटल चंदेला खजुराहो में रखा गया दशहरा मिलन समारोह"
INS News @ khujraho
कल दिनांक 31 अक्टूबर 2015 को शाम 4 :30 पर खजुराहो के होटल चंदेला में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस मिलन समारोह में खजुराहो नगर परिषद् की अध्यक्ष महोदया कविता सिंह जी, श्यामेन्द्र सिंह जी उर्फ़ बिन्नी राजा, नारायण सिंह भायल जी होटल चंदेला के जी एम, एस डी एम रविन्द्र चोकसे जी, तहसीलदार विनय द्विवेदी जी, प्राची सिंह चंदेल जी परियोजना अधिकारी बमीठा टी आई खजुराहो के जी शुक्ला जी व् आइसना के प्रदेश सचिव अविनाश तिवारी व संभाग अध्यक्ष देवेन्द्र चतुर्वेदी, संभाग महासचिव अनुपम गुप्ता, संभाग सह सचिव सचिन ताम्रकार, अलौकिक खरे संभाग कोषाध्यक्ष, भाष्कर पाठक जिला अध्यक्ष' विनोद मिश्रा जिला उपाध्यक्ष , सुनील पाण्डेय जिला महा सचिव, जय तिवारी विधि सलाहकार, राधे सोनी गौरव सिंह सह संयोजक, धीरज त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष, इमरान उर्फ़ छोटू खान लवकुश नगर ब्लाक अध्यक्ष, सत्येंद्र सिंह उपाध्यक्ष, कपिल मिश्रा नौगांव ब्लॉक अध्यक्ष, परशुराम तिवारी राजनगर ब्लाक अध्यक्ष, राधे बाबा दुबे उपाध्यक्ष, नीरज चौरसिया उपाध्यक्ष, उपस्थिति रहे।
इसके साथ ही हाल ही में हुए पीरा गाँव के किसान के खुदकुसी मामले में किसान के परिजनों को आर्थिक मदद देने हेतु एस डी एम के द्वारा पहल की गई जिस पर कुछ लोगों के द्वारा नगद राशि एकत्रित की गई यह प्रशासन और आइसना के तालमेल का एक उदहारण है। आगे भी समाज के हित में इस तरह के सामूहिक कार्य होते रहना चाहिए।
इस कार्यक्रम में नारायण सिंह भायल जी का विशेष सहयोग रहा।
अविनाश तिवारी
प्रदेश सचिव म.प्र.
आइसना
होटल लेकसाइड
खजुराहो
9425143675
7869176133
INS News @ khujraho
कल दिनांक 31 अक्टूबर 2015 को शाम 4 :30 पर खजुराहो के होटल चंदेला में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस मिलन समारोह में खजुराहो नगर परिषद् की अध्यक्ष महोदया कविता सिंह जी, श्यामेन्द्र सिंह जी उर्फ़ बिन्नी राजा, नारायण सिंह भायल जी होटल चंदेला के जी एम, एस डी एम रविन्द्र चोकसे जी, तहसीलदार विनय द्विवेदी जी, प्राची सिंह चंदेल जी परियोजना अधिकारी बमीठा टी आई खजुराहो के जी शुक्ला जी व् आइसना के प्रदेश सचिव अविनाश तिवारी व संभाग अध्यक्ष देवेन्द्र चतुर्वेदी, संभाग महासचिव अनुपम गुप्ता, संभाग सह सचिव सचिन ताम्रकार, अलौकिक खरे संभाग कोषाध्यक्ष, भाष्कर पाठक जिला अध्यक्ष' विनोद मिश्रा जिला उपाध्यक्ष , सुनील पाण्डेय जिला महा सचिव, जय तिवारी विधि सलाहकार, राधे सोनी गौरव सिंह सह संयोजक, धीरज त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष, इमरान उर्फ़ छोटू खान लवकुश नगर ब्लाक अध्यक्ष, सत्येंद्र सिंह उपाध्यक्ष, कपिल मिश्रा नौगांव ब्लॉक अध्यक्ष, परशुराम तिवारी राजनगर ब्लाक अध्यक्ष, राधे बाबा दुबे उपाध्यक्ष, नीरज चौरसिया उपाध्यक्ष, उपस्थिति रहे।
इसके साथ ही हाल ही में हुए पीरा गाँव के किसान के खुदकुसी मामले में किसान के परिजनों को आर्थिक मदद देने हेतु एस डी एम के द्वारा पहल की गई जिस पर कुछ लोगों के द्वारा नगद राशि एकत्रित की गई यह प्रशासन और आइसना के तालमेल का एक उदहारण है। आगे भी समाज के हित में इस तरह के सामूहिक कार्य होते रहना चाहिए।
इस कार्यक्रम में नारायण सिंह भायल जी का विशेष सहयोग रहा।
अविनाश तिवारी
प्रदेश सचिव म.प्र.
आइसना
होटल लेकसाइड
खजुराहो
9425143675
7869176133
शनिवार, 20 जून 2015
26 जून आइसना सम्मेलन खुजराहो में आमंत्रण पत्र
26 जून आइसना सम्मेलन खुजराहो में आमंत्रण पत्र
26 जून आइसना सम्मेलन खुजराहो में आमंत्रित सदस्य गण
26 जून कार्यक्रम के आयोजक सागर संभाग के समस्त पत्रकार साथी है, यह कार्यक्रम पत्रकारिता से जुड़े गंभीर मामले जैसे 1. पत्रकार सुरक्षा, 2. पत्रकारों के अधिकार 3.पत्रकारों को पेंसन व् बीमा सुविधा आदी के बारे में चर्चा होना है, इस कार्यक्रम में खजुराहो सांसद नागेन्द्र सिंह जी, हमारे आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी जी, फ़िल्म एक्टर राजा बुंदेला जी, आइसना के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश भार्गव जी, इंडिया न्यूज़ की हेड श्रीमती दीप्ती चौरसिया जी, संगठन मंत्री पंडित दिनेश शर्मा जी, पूर्ब मंत्री हरिशंकर खटीक जी, स्यामिन्द्र सिंह बिन्नीराजा जी आर के माथुर जी कमिश्नर साब डीएम मसूद जी अख़्तर साहब, एस पी ललित सकवार जी, विधायक पुष्पेन्द्र नाथ गुड्डन पाठक जी विक्रम सिंह नातीराजा जी, श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह जी महारानी कविता सिंह जी महमूद अली चिस्ती जी, पुष्पेन्द्र सिंह गुड्डू राजा, घासीराम पटेल जिला अध्यक्ष बीजेपी, विनय जी. डेविड जी प्रदेश महासचिव आइसना, ईटीवी से शेलेन्द्र अरजरिया जी, निर्मल जी नई दुनिया हेड़, धन्नजय सिंह जी, अनिरुद्ध तिवारी जी इमरान भाई दैनिक भास्कर नवीन श्रीवास्तव जी, ind24 न्यूज़ नेट्वर्किंग हेड़ बिधायक आर डी प्रजापति जिला CIO सतेंद्र सिंहजी सभी डिप्टी कलेक्टर SDM Sdop Tahsildar ti सहित सागर छतरपुर के सभी पत्रकार साथियो को आमंत्रित किया गया है
सभी आइसना सदस्यों से निवेदन है कि वे अपनी आने की सहमति पूर्व में दर्ज करावे ताकी रूकने ठहरने की व्यवस्था में कोई विघन न पडे़.
सूचना विनय जी. डेविड प्रदेश महासचिव आइसना के मोबाइल न. और व्हाटस एप न. 9893221036 पर दें सकते है...
ऑल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर संगठन (आइसना) सागर संभागीय कार्यकारणी घोषित
![]() |
AISNA M.P. ऑल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर संगठन (आइसना) |
ऑल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर संगठन (आइसना) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव व प्रदेश महासचिव विनय डेविड के मार्गदर्शन में सागर संभाग अध्यक्ष देवेंन्द्र चतुर्वेदी ने
ऑल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर संगठन (आइसना) सागर संभागीय कार्यकारणी घोषित की.
क़ानूनी सलाहकार वरिष्ठ वकील नारायण जी काले साहब
1 आर के पटेरिया महासचिव
2 योगिन्द्र सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष
3 अलौकिक खरे महामंत्री
4 पंकज परासर सचिव
5 असीस जेन संयोजक
6 श्री मति पवन सिंह कोसाध्यक्ष
7 गौरव सिंह बघेल संचालक
8 असीस सेनी उपाध्यक्ष
19/06/2015
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)