सोमवार, 4 मार्च 2013

निर्माण कार्य की राषि निकाली और काम नहीं किया प्रारंभ



राजगढ़ // प्रेम वर्मा  । राजगढ़ तहसील के 10 ऐसे सरपंच है जिन्होंनें वर्ष 2010-12 में स्वीकृत कार्या की राषि आहरित करने के बाद भी कार्य प्रारंभ नही किये थे। इन ग्राम पंचायतों के सरपंचो ने स्वीकृत कार्या के  लिए प्रदाय की गई राषि में से 24 लाख 88 हजार 169 की राषि का आहरण करने के बाद भी कार्य नहीं किये थे ।
 राजगढ़ के अनुविभागीय दंडाधिकारी आर पी अहिरवार ने बताया है कि ग्राम पंचायत मुरारिया की सरपंच रेखाबाई द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्य न तो प्रारंभ किया और न ही उसे प्रारंभ करने में कोई रूचि दिखाई इनके विरूद्ध राषि की वसूली के साथ साथ उनकी सरपंची भी चली गई । इसके साथ ही उन्हें 6 वर्षाैं के लिए चुनाव लडने से भी अयोग्य घोषित कर दिया गया  इसके अलावा कलेक्टर एम.बी.ओझा ने गोरियाखेड़ा के पंचायत सचिव फुंदीलाल दांगी को अनियमितता और लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें