सोमवार, 7 जनवरी 2013

पत्रकार विनय डेविड पर रिवाल्वर अड़ा फिरौती मांगी


अड़ीबाज बिल्डर्स अशोक गोयल फरार
पकड़वाने वाले को ११०० रूपये का ईनाम
भोपाल // विनोद मिश्रा 

toc news internet channal
अड़ीबाज बिल्डर्स अशोक गोयल
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी में आजकल खुलेआम फिरौती, अड़ीबाजी का खेल चल रहा है। शहर के गुण्डे, बदमाशों ने बिल्डरों के साथ मिलकर अड़ीबाजी का खेल खेल रहे हैं। मामला तब उठा जब गोयल बिल्डर्स ने अपने तयशुदा गुण्डों के साथ विनय डेविड पत्रकार के ‘‘टाइम्स ऑफ क्राइम’’ कार्यालय में घुसकर विनय डेविड को रिवाल्वर अड़ाकर फिरौती कें जबरिया 15 लाख रूपये मांगे व नहीं देने पर जान से मार देने की धमकियां दी, लगातार कई बार अपने गुण्डों से रिवाल्वर की नोक पर धमकाया जा रहा है। आरोपियों की ये सारी हरकते आफिस में लगे विडियो कैमरे में कैद हो गई। रिकार्डिंग सहित शिकायत थाना एम.पी.नगर में की गई जिस पर गम्भीरता से लेते हुए एम.पी.नगर के सी.एस.सी. श्री अरविन्द खरे ने पूरी विडियो फूटेज देखकर थाने एम.पी. नगर में मामला दर्ज करने के निर्देश दिये। जिस पर पुलिस थाना एम.पी. नगर में धारा 387, 492, 294, 506 एवं 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। 

क्या है मामला:-  

2007 में ओमवती गोयल फर्म गोयल बिल्डर्स से एक फ्लेट खरीदा गया था जिसकी कीमत सात लाख थी, बिल्डर अशोक गोयल को काफी रकम चुकाने के बाद करीब दो लाख रूपये शेष रह गये थे जिसके एवज में अशोक गोयल जबरिया 10 लाख और तय किया गया गुण्डा द्वारा फिरौती 5 लाख रूपये की मांग की गई और यह मांगे बकायदा अशोक गोयल और शाहिद खान के अन्य लोगों द्वारा रिवाल्वर अड़ाकर डरा धमका कर मांगी गई। 

पुलिस ने दिखाई तत्परता:-  

विवेचना अधिकारी श्री संतोष द्विवेदी मो. 9755104032
थाना एम.पी.नगर में जब 23 दिसम्बर 2012 को जानकारी दी गई तो थाना एम.पी.नगर के प्रभारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही को अंजाम दिया और गम्भीर मामले की जांच श्री संतोष द्विवेदी को सौपी गई। फरार आरोपियों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया और फरौती अड़ीबाजी के षडय़ंत्र में शामिल चार आरोपियों अंचित गोयल, दिनेश राज, राकेश चदोले, संतोष जादोन को गिरफ्तार कर लिया और 31 दिसम्बर 2012 को भोपाल सी.जी.एम. श्री सोनकर जी की कोर्ट में विभिन्न धाराओं के तहत पेश कर दिया। आरोपियों द्वारा किये गये गंभीर अपराध के खिलाफ पत्रकार विनय डेविड एवं उनके अधिवक्ता यावर खान द्वारा लिखित और मौखिक आपत्ति लगाई गई परन्तु न्यायालय ने अपराध गंभीरता से ना लेकर इन चारों खुखार आरोपियों की जमानत दे दी जबकि मुख्य आरोपी खुलेआम रिवाल्वर लिये घूम रहे हंै। 

अशोक गोयल की दो बार अग्रिम जमानत खारिज:-  

जबरिया वसूली अड़ीबाजी डराने धमकाने का प्रमुख आरोपी अशोक गोयल लगातार भोपाल पुलिस को चकमा दे रहा है कभी रायपुर तो कभी भोपाल के कुछ ठिकानों से पुलिस को गुमराह कर रहा है वहीं मौके का फायदा उठाकर  न्यायालय में  दो बार अग्रिम जमानत पाने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस द्वारा गंभीर अपराध होने और आरोपियों की गिरफ्तारी आवश्यक बताये जाने पर न्यायालय ने दोनों बार अग्रिम जमानत खारिज कर दी। 

हाईकोर्ट से जमानत की जुगाड़ में अशोक गोयल:-  

अशोक गोयल पुलिस को बार बार चकमा जरूर दे रहा है परन्तु कानून को ज्यादा देर तक गुमराह नहीं कर पायेगा। पुलिस लगातार उसे तलाश कर रही है। मोबाईल भी गोयल ने बन्द कर रखा है परन्तु वो अभी कुछ खास सरोकारियों से सम्पर्क बनाये हुए है और भोपाल के कुछ ठिकानों से अपना व्यवसाय नियमित चला रहा है। दो बार भोपाल न्यायालय से जमानत नामंजूर होने और चार आरोपियों को जमानत मिल जाने के बाद वो हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पाने की जुगाड़ में लगा है अब देखना है कि आखिर किस दांव के सहारे वो जमानत पा सकेगा। 

अन्य चार को सी.जी.एम. कोर्ट से कैसे मिली जमानत:-  

अड़ीबाज शाहिद खान अशोक गोयल का शूटर 
आखिर सी.जी.एम. न्यायालय से चार आरोपियों को कैसे मिली जमानत अगले अंक में प्रकाशित करेगे पूर्ण जानकारी के लिये पाठकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। 

केस वापसी की धमकी:-  

अशोक गोयल और शाहिद खान फरार जरूर है परन्तु उनके हौसले आसमान को छू रहे है वो लगातार अपने गुण्डे अपराधीतत्वों द्वारा चमका धमका रहे है कि किसी भी तरह से केस वापस हो जाय। केस वापसी के लिये भी 31 दिसम्बर को 11:30 पर विनय डेविड की पत्नि को चार रिवाल्वरधारियों ने घर में घूस कर जान से मारने और बच्चों को उठा लेने की धमकी दी और फरार हो गये, जिसकी शिकायत भी क्षेत्रिय थाने में की गई जिस पर पुलिस ने जांच परखकर अपराध कायम कर लिया है। 

1100 रूपये का ईनाम:-  

अड़ीबाज भूरा कबाड़ी उर्फ शाहिद खान अशोक गोयल का शूटर और उसका फरार साथी
मामला 22 दिसम्बर 2012 का है अपराध 23 दिसम्बर 2012 को कायम किया गया। अपराध गंभीर होने के बाद आरोपियों की 15 दिनों बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से प्रदेश कि पत्रकारों में आक्रोश हंै क्योंकि विनय डेविड ‘‘ऑल इण्डिया स्मॉल न्यूज पेपर्स ऐशोसिएशन ‘‘आईसना’’ के प्रदेश महासचिव एवं ‘‘टाइम्स ऑफ क्राइम’’ के सम्पादक हैं और यह गंभीर अपराध को इनके कार्यालय के अन्दर ही अंजाम दिया गया। पत्रकारों की आवाज पर श्री अवधेश भार्गव प्रदेशाध्यक्ष ‘‘आईसना’’ ने पत्रकारों और आमजनता से अपील की है कि इन आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाना चाहिये और जिनके पास इन आरोपियों की कोई जानकारी हो हमें बता दे साथ ही जानकारी देने वाले को 1100/- रूपये का नगद ईनाम देने की भी घोषणा की है। 


अड़ीबाज भूरा कबाड़ी उर्फ शाहिद खान अशोक गोयल का शूटर और उसका फरार साथी

खुखार अपराधी है शाहिद :-  

रिवाल्वर अड़ा कर अड़ीबाजी करने वाले शाहिद खान अशोक गोयल का शूटर है जिसके ऊपर होशंगाबाद थाने में दर्जनों केस दर्ज है जिसमें वो पहले से ही फरार है। शाहिद खान का मूल व्यवसाय कबाड़ी का है। होशंगाबाद के लोग उसे भूरा कबाड़ी  के नाम से जानते है प्रेस के कार्यालय में घूसकर धमकी अड़ीबाजी के मामले में इसकी एम.पी.नगर पुलिस को तलाश है वहीं होशंगाबाद पुलिस भी इसकी तलाश में लगी है। 

मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे पत्रकार संगठन:-  

प्रदेश में पत्रकारों पर आये दिन हमले हो रहे है जिससे पत्रकार जगत में आक्रोश बढ़ रहा है वहीं प्रदेश सरकार को पत्रकारों पर होने वाले अपराधों की बढ़ोतरी को लेकर कोई प्रतिक्रिया और चिन्ता नहीं है आये दिन खुलेआम पत्रकारों को ऐसी गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर सरकार को गंभीरता का परिचय देना चाहिये। पत्रकार विनय डेविड के कार्यालय में घूसकर अड़ीबाजी करने वालो का ठौर ठिकाना मोबाईल नम्बर सभी होने के बावजूद पुलिस आखिर क्यों नहीं ढंूढ पा रही की इनके पते क्या है। डेविड पर रिवाल्वर अड़ाने वाले शाहिद खान का मोबाईल नम्बर क्रमांक 7879971666 जाहिर है अशोक गोयल का मोबाईल नम्बर 9826053535 जो जगजाहिर। शाहिद खान का मोबाईल सिम किस पते पर जारी है क्या 15 दिनों के बाद भी पता नहीं मिल रहा है। इन सब घटना क्रम और गिरफ्तारी नहीं होने के संबंध में पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल एवं कई पत्रकार संगठन मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौप कर मांग आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार और कार्यवाही की मांग करेंगे गिरफ्तारी न होने की स्थिति में पत्रकारों को प्रदर्शन की राह पकडऩी पड़ेगी। 
पत्रकार विनय डेविड - 9893221036

रविवार, 6 जनवरी 2013

पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी के निधन पर शोकसभा


नई पहल : पत्रकारों ने एकत्रित की अनुग्रह राशि
toc news internet channal



छतरपुर 5 जनवरी। जिले के वरिष्ठ पत्रकार व एनडीटीवी के छतरपुर ब्यूरो प्रमुख श्री ओमप्रकाश तिवारी के असामयिक निधन पर शनिवार को पत्रकारों द्वारा दैनिक कृष्ण क्रान्ति कार्यालय में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में एक प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया कि दिवंगत पत्रकार की पुत्री के भविष्य के लिये राशि एकत्रित की जाये। एक नयी पहल की शुरूआत हुई और मौके पर ही पत्रकारों ने अनुग्रह राशि एकत्रित कर निर्णय लिया कि इस राशि को फिक्स डिपॉजिट कराकर दुखित परिवार को दी जाये।

दोपहर लगभग 3 बजे दिवंगत पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी की श्रद्धांजलि सभा को लगभग एकत्रित सभी पत्रकारों ने संबोधित किया। इस दुखद अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. अजय दोसाज ने अल्पायु में पत्रकार की आकस्मिक निधन पर इसे व्यक्तिगत रूप से भी आघात माना। संपादक श्याम अग्रवाल ने श्री तिवारी के निधन को पत्रकारिता के लिये अपूर्णनीय क्षति बतलाया। संपादक हरि अग्रवाल ने कहा कि श्री तिवारी के निधन पर आयोजित शोकसभा में सभी पत्रकारों की उपस्थिति स्पष्ट करती है कि श्री तिवारी ने छतरपुर की पत्रकारिता के लिये बहुत कुछ किया है। पत्रकार धीरज चतुर्वेदी ने कहा कि श्री तिवारी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि सभी पत्रकार एकजुट रहें। संपादक, सुशील दुबे ने श्री तिवारी के परिवार को भरोसा दिलाया कि जिले के सभी पत्रकार प्रत्येक सुखदुख में उनके साथ हैं। पत्रकार मनीष खरया ने श्री तिवारी के सम्मान में प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। श्री लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी ने कहा कि श्री तिवारी की धर्मपत्नि को शासकीय नौकरी दिलाने का प्रयास किया जाये। शीलबंत पचौरी, मनोज सोनी, विनोद अग्रवाल, लोकेश चौरसिया ने श्री तिवारी को याद करते हुये कहा कि वे सदैव सकारात्मक पत्रकारिता करते थे और युवाओं को मार्गदर्शन देने में भी आगे रहते थे।

अंत में सभी पत्रकारों ने श्री ओमप्रकाश तिवारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके परिवार को ईश्वर से सम्बल प्रदान करने हेतु कामना की। पत्रकारों ने दो मिनट का मौन भी रखा।  शोकसभा में संपादक डॉ. अजय दोसाज, श्याम अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, हरिप्रकाश अग्रवाल, सुशील दुबे, पप्पू गुप्ता, रबीन्द्र सौनकिया, विनोद अग्रवाल, लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी, कमलेश जाटव, संतोष गंगेले, रबीन्द्र व्यास, प्रमोद खरे, दुर्गेश खरे, रामजी अग्रवाल, रसीद खान, सादाब हमीद, दिनेश पिपरसानियां, पीसी सोनी, शीलबंत पचौरी, रवि गुप्ता, लखन लाल चौरसिया, केशव शर्मा, आशुतोष द्विवेदी, धीरज चतुर्वेदी, मनीष खरया, लोकेश चौरसिया, नरेन्द्र सिंह परमार, राकेश रिछारिया, मनोज सोनी, राजेश चौरसिया, प्रवीण द्विवेदी, मोहम्मद कदीर तथा जिला पंचायत के मीडिया प्रभारी लखनलाल असाटी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

शुरूआत एक नई पहल की समाज को आईना दिखाने वाले पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार श्री ओमप्रकाश तिवारी के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करने के साथ समाज के लिये एक नई पहल की शुरूआत की है। पत्रकार धीरज चतुर्वेदी ने प्रस्ताव रखा कि सभी मिलकर एक राशि एकत्रित करें जिसे दिवंगत पत्रकार की बेटी के नाम से फिक्स डिपॉजिट कराकर उस परिवार को सौंप दिया जाये। इस प्रस्ताव पर डॉ. अजय दोसाज, श्याम अग्रवाल, हरि अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल ने अपनी सहमति देते हुये इस प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से पारित कर दिया। शोकसभा में पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार श्री ओमप्रकाश तिवारी की बेटी नीलम तिवारी के विवाह कार्य हेतु अनुग्रह राशि भी एकत्रित की, और तय किया कि एकत्रित अनुग्रह राशि की एफडी बेटी के नाम से बनाकर परिवार को त्रयोदशी संस्कार तक सौंप दी जायेगी। मौके पर ही अनुग्रह राशि एकत्रित कर ली गयी। डॉ. अजय दोसाज ने 5100, श्याम अग्रवाल ने 5500, धीरज चतुर्वेदी ने 5000, दुर्गेश खरे ने 5000, सुशील दुबे ने 6000, विनोद अग्रवाल ने 5000, हरि अग्रवाल ने 2100, शीलवंत पचौरी ने 1000,पप्पू गुप्ता ने 1100, नरेन्द्र सिंह परमार ने 1000, लखन लाल चौरसिया ने 1100, लोकेश चौरसिया ने 1000, लखन लाल असाटी ने 1000, सोनू सदाब ने 500, सुरेन्द्र अग्रवाल ने 1100, संतोष गंगेले ने 1100, मनोज सोनी ने 500, रबीन्द्र व्यास ने 1100, मनीष खरया ने 500, राकेश रिछारिया ने 500, तथा दिनेश पिपरसानियां ने 500 रुपये अनुग्रह सहायता प्रदान की। संतोष गंगेले, मनोज सोनी, राकेश रिछारिया तथा मनीष खरया ने प्रत्येक साल अनुग्रह राशि प्रदान किये जाने का वचन दिया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. अजय दोसाज ने एक बार फिर अपना दिल खोलते हुये घोषणा की कि दिवंगत पत्रकार की बेटी को सौंपी जाने वाली 51000 की राशि में जो भी कमी आयेगी उसकी पूर्ति वे स्वयं करेंगे।

शनिवार, 5 जनवरी 2013

अशोक गोयल पकड़वाने वाले को 1100 रूपये का इनाम



अशोक गोयल,शाहिद खान एवं साथी को पकड़वाने वाले को 1100 रूपये का आइसना की तरफ से इनाम दिया जायेगा

ईनाम नगद 1100 रूपये


अड़ीबाज बिल्डर अशोक गोयल की पुलिस को तलाश

अशोक गोयल द्वारा तय गुंडे शाहिद खान एवं उसका एक साथी रिवाल्वर निकालकर अड़ी डालते हुए

बिल्डर अशोक गोयल