शनिवार, 20 जून 2015

26 जून आइसना सम्मेलन खुजराहो में आमंत्रण पत्र

 26 जून आइसना सम्मेलन खुजराहो में आमंत्रण पत्र



26 जून आइसना सम्मेलन खुजराहो में आमंत्रित सदस्य गण

26 जून कार्यक्रम के आयोजक सागर संभाग के समस्त पत्रकार साथी है, यह कार्यक्रम पत्रकारिता  से जुड़े गंभीर मामले जैसे 1. पत्रकार सुरक्षा, 2. पत्रकारों के अधिकार 3.पत्रकारों को पेंसन व् बीमा सुविधा आदी के बारे में चर्चा होना है, इस कार्यक्रम में खजुराहो सांसद नागेन्द्र सिंह जी, हमारे आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी जी, फ़िल्म एक्टर राजा बुंदेला जी, आइसना के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश भार्गव जी, इंडिया न्यूज़ की हेड श्रीमती दीप्ती चौरसिया जी, संगठन मंत्री पंडित दिनेश शर्मा जी, पूर्ब मंत्री हरिशंकर खटीक जी, स्यामिन्द्र सिंह बिन्नीराजा जी आर के माथुर जी कमिश्नर साब डीएम मसूद जी अख़्तर साहब, एस पी ललित सकवार जी, विधायक पुष्पेन्द्र नाथ गुड्डन पाठक जी विक्रम सिंह नातीराजा जी, श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह जी महारानी कविता सिंह जी महमूद अली चिस्ती जी, पुष्पेन्द्र सिंह गुड्डू राजा, घासीराम पटेल जिला अध्यक्ष बीजेपी, विनय जी. डेविड जी प्रदेश महासचिव आइसना,  ईटीवी से शेलेन्द्र अरजरिया जी, निर्मल जी नई दुनिया हेड़, धन्नजय सिंह जी, अनिरुद्ध तिवारी जी  इमरान भाई दैनिक भास्कर नवीन श्रीवास्तव जी, ind24 न्यूज़ नेट्वर्किंग हेड़ बिधायक आर डी प्रजापति जिला CIO सतेंद्र सिंहजी सभी डिप्टी कलेक्टर SDM Sdop Tahsildar ti सहित सागर छतरपुर के सभी पत्रकार साथियो को आमंत्रित किया गया है
सभी आइसना सदस्यों से निवेदन है कि वे अपनी आने की सहमति पूर्व में दर्ज करावे ताकी रूकने ठहरने की व्यवस्था में कोई विघन न पडे़.
सूचना  विनय जी. डेविड प्रदेश महासचिव आइसना के मोबाइल न. और व्हाटस एप न. 9893221036 पर दें सकते है...

ऑल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर संगठन (आइसना) सागर संभागीय कार्यकारणी घोषित

AISNA M.P.
ऑल इंडिया स्माल न्यूज़
पेपर संगठन (आइसना)
ऑल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर संगठन (आइसना) सागर संभागीय कार्यकारणी घोषित

ऑल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर संगठन (आइसना) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव व प्रदेश महासचिव विनय डेविड के मार्गदर्शन में सागर संभाग अध्यक्ष देवेंन्द्र चतुर्वेदी ने
ऑल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर संगठन (आइसना) सागर संभागीय कार्यकारणी घोषित की.

क़ानूनी सलाहकार वरिष्ठ वकील नारायण जी काले साहब
1 आर के पटेरिया महासचिव
2 योगिन्द्र सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष
3 अलौकिक खरे महामंत्री
4 पंकज परासर सचिव
5 असीस जेन संयोजक
6 श्री मति पवन सिंह कोसाध्यक्ष
7 गौरव सिंह बघेल संचालक
8 असीस सेनी उपाध्यक्ष

19/06/2015

शुक्रवार, 19 जून 2015

भास्कर पाठक "आइसना" के छतरपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त

भास्कर पाठक "आइसना" के छतरपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त

भास्कर पाठक "आइसना"
सागर जिला अध्यक्ष
देश में पत्रकारों का सबसे बड़ा राष्ट्रीय संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" (आइसना) के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव जी ने व प्रदेश महासचिव के मार्गदर्शन में  संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र चतुर्वेदी ने वरिष्ठ पत्रकार "भास्कर पाठक" को जिला छतरपुर का अध्यक्ष घोषित किया है

 "भास्कर पाठक" जी का सम्पर्क -
+919993000319

*************
 "भास्कर पाठक" जी को "आइसना" का छतरपुर जिला इकाई के "अध्यक्ष" बनाये जाने पर हार्दिक बधाईयां...
💐💐💐💐💐

विनय जी. डेविड
प्रांतीय महासचिव (आइसना)
+91 9893221036
 ई-मेल: timesofcrime@gmail.com
19/06/2015

बुधवार, 17 जून 2015

देवेन्द्र चतुर्वेदी "आइसना" के सागर सम्भागीय अध्यक्ष नियुक्त

Aisna News @ Bhopal

देश में पत्रकारों का सबसे बड़ा राष्ट्रीय संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" (आइसना) के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव जी ने सागर सम्भाग का अध्यक्ष पत्रकार साथी " देवेन्द्र चतुर्वेदी " जी को नियुक्त किया है, सागर सम्भाग में जिला और तहसील स्तर में इकाइयों का गठन किया जाना है। सागर सम्भाग के पत्रकार साथी सदस्यता प्राप्त करने हेतू आमन्त्रित हैं। सदस्यता हेतू योग्यता प्रमाण पत्र, प्रेस द्वारा जारी परिचय पत्र, दो रंगीन फोटो, सहित संपर्क कर सदस्यता लें सकते है।

देवेन्द्र चतुर्वेदी जी का सम्पर्क - 9425146179

*************
देवेन्द्र चतुर्वेदी जी को "आइसना" का सागर सम्भागीय इकाई के "अध्यक्ष" बनाये जाने पर हार्दिक बधाईयां...
💐💐💐💐💐

विनय जी. डेविड
प्रांतीय महासचिव (आइसना)
+91 9893221036
 ई-मेल: timesofcrime@gmail.com
17/06/2015 16:20

शनिवार, 13 जून 2015

आइसना एवं RTI फोरम संगठन का संभागीय अधिवेसन 26 जून को खुजराहो में

Toc News @ khujraho

26 जून 2015 को RTI राष्ट्रीय स्तरीय फोरम संगठन व् (आइसना) ऑल इण्डिया स्माल न्यूज़ पेपर संगठन का संभागीय अधिवेसन

पर्यटन नगरी खजुराहो में 26 जून 2015 को RTI राष्ट्रीय स्तरीय फोरम संगठन व् (आइसना) ऑल इण्डिया स्माल न्यूज़ पेपर संगठन का संभागीय अधिवेसन किया जा रहा है. जिसमें आप सबकी उपस्थिति सादर बंदनीय है इस कार्यक्रम में पर्यटन नगरी खजुराहो में 26 जून 2015 को RTI राष्ट्रीय स्तरीय फोरम संगठन व् ऑल इण्डिया स्माल न्यूज़ पेपर संगठन का संभागीय अधिवेसन किया जा रहा है. जिसमें आप सबकी उपस्थिति सादर बंदनीय है इस कार्यक्रम में
1.सूचना का अधिकार के नियम में आवश्यक संशोधन करवाये जाने के बारे में विचार किया जाना है।
2. पत्रकार्ता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जानी है
3. इस कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत में अपनी कलम का लोहा मनवा चुके नामचीन पत्रकारों का सम्मान किया जाना होगा.
4. सुचना का अधिकार के RTI के सम्बन्ध में नागरिको को जागृत करने वाले व् राजनेतिक क्षेत्र से जनता की लड़ाई लड़ने वाले राजनेता व् बुंदेलखंड के बिकास के सम्बन्ध में कार्य करने वाले समाज सेबियो व अधिकारीओ का भी सम्मान किया जाना हे इस कार्यक्रम में दिल्ली भोपाल सतना सागर से न्यूज़ चैनल व् न्यूज़ पेपर से नामचीन पत्रकार पधार रहे है. इनके आलावा खजुराहो के लोकप्रिय सांसद नागेन्द्र सिंह जी फ़िल्म एक्टर राजा बुन्देला जी संभागीय कमिश्नर आर के माथुर जी जिले डीएम मसूद अख्तर जी एस पी ललित सक्वार् जी विधायक विक्रम जी नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह जी नगर परिषद अध्यक्ष महारानी कविता सिंह जी भाजपा की युबा पहचान पुष्पेन्द्र सिंह गुड्डू राजा जी डिप्टी कलेक्टर एसडीऍम एसडीओपी तहसीलदार टीआई CIO Cmo Sdo को अमंत्रित किया गया है.

कार्यक्रम स्थल यूथ हॉस्टल खजुराहो समय सुबह 10 से साम 6 तक  कार्यक्रम के अयोजक देवेन्द्र चतुर्वेदी सम्भागीय अध्यक्ष RTI एवं जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर संगठन व् सांसद मिडिया प्रभारी खजुराहो व विनय जी डेविड RTI व् "आल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोशिएशन" के प्रदेश महासचिव का भी सम्मान किया जाना है

शुक्रवार, 12 जून 2015

फर्म्स एवं सोसायटी विभाग में आरटीआई नियम लागू नहीं

Bhopal RTI @ Vinay David


भोपाल। प्रदेश स्थित फर्म्स एवं संस्थाएं विभाग में सूचना के अधिकार के तहत अपने नियम बनाकर राष्ट्रीय नियमों को दरकिनार करके 10 गुना अधिक फीस सूचना मांगने वालों से वसूली जाती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश वाणिज्य विभाग के अंतर्गत आने वाले उक्त विभाग रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाएं द्वारा आरटीआई के तहत आने वाले आवेदनों को 10 गुन अधिक यानी 20रू. एवं 40 रू प्रति काॅपी के हिसाब जानकारी देने के लिये, लिखकर बकायदा मांगे जाते हैं, आर टी आई कार्यकर्ताों ने एतराज करते हुये, कहा कि मप्र का उक्त विभाग पूरे देश नियमों से कैसे अलग हो सकता है।

पूरे देश में सूचना के अधिकार के तहत 2 रूपये प्रति पेज जानकारी के हिसाब से लिये जाने का नियम हैं, जबकि म.प्र. उक्त विभाग ने अपने मनमाने नियम थोपकर उन्हें जोड़तोड़ से प्रकाशित कर सूचना अधिकार को हतोत्साहित करने के लिये अलग नियम बना लिये हैं और आश्चर्य की बात यह है कि म.प्र. सरकार और केन्द्र सरकार को कई बार शिकायतें होने के बाद भी उक्त विभाग द्वारा 10 गुना वसूली जारी है।

इससे आरटीआई मांगने वाले लोगों में भारी असंतोष है, केन्द्रीय और राज्य सूचना आयोग आरटीआई कार्यकर्ताओं के राष्ट्रीय संगठन RTI ACTIVISTS FORUM  ने मांग की है कि जनहित में 10 गुना अधिक पैसे लेने के नियम को तुरंत खत्म किया जाये और इस नियम को बनाने की कार्यवाही की जाये।

आरोप, प्रत्यारोप, शिकायतें एवं समाचार कृपया इस ईमेल timesofcrime@gmail.com पर भेजें। यदि आप अपना नाम गोपनीय रखना चाहते हैं तो कृपया स्पष्ट उल्लेख करें। आप हमें 9893221036 पर whatsapp भी कर सकते हैं। अपनी प्रतिक्रियाएं कृपया नीचे दर्ज करें।


आरटीआई एक्टिविस्ट्स फोरम इंडिया यूनिट मध्यप्रदेश में हर सम्भाग और जिला में इकाइयों का गठन किया जाना है। गैर राजनैतिक साथी आमन्त्रित हैं। प्लीज हमसे संपर्क कीजिये।

विनय जी. डेविड
प्रदेश महासचिव ( म.प्र.)
+919893221036
RTI ACTIVISTS FORUM M.P.
राष्ट्रीय स्तरीय फोरम (संगठन)

गुरुवार, 11 जून 2015

अजय पटवा "आइसना" के उज्जैन इकाई के संयोजक नियुक्त

अजय पटवा "आइसना" के उज्जैन इकाई के संयोजक नियुक्त

देश में पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" (आइसना) के  प्रांतीय अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव
 ने उज्जैन जिले का संयोजक पत्रकार साथी "अजय पटवा" जी को नियुक्त किया है, उज्जैन जिला और तहसील स्तर में इकाइयों का गठन किया जाना है। उज्जैन के पत्रकार साथी सदस्यता प्राप्त करने हेतू आमन्त्रित हैं। सदस्यता हेतू योग्यता प्रमाणपत्र, प्रेस द्वारा जारी परिचय पत्र, दो रंगीन फोटो, सहित संपर्क कर सदस्यता लें सकते है।
पटवा जी का सम्पर्क - 9303035359

*************

अजय पटवा जी को "आइसना" का उज्जैन इकाई के "संयोजक" बनाये जाने पर हार्दिक बधाईयां...
💐💐💐💐💐

विनय जी. डेविड
प्रांतीय महासचिव (आइसना)
+91 9893221036
 ई-मेल: timesofcrime@gmail.com

शुक्रवार, 5 जून 2015

मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के सर्वेसर्वा शलभ भदौरिया की सरकारी अधिमान्यता निरस्त

मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के सर्वेसर्वा शलभ भदौरिया की सरकारी अधिमान्यता निरस्त

Date : 04 June, 2015, 3:28 PM

सूरमा की फैंक 

सूबे के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के सर्वेसर्वा शलभ भदौरिया की सरकारी अधिमान्यता निरस्त करने की खबर पूरे मीडिया जगत में लपक फैली हुई हेगी। शलभ भाई का शुमार सूबे के नामचीन पत्रकारों में होता हेगा फिर अचानक सरकार को ये क्या हो गिया के उनकी अधिमान्यता ही निरस्त कर दी गई। पता चला हेगा के ठाकुर साब पर कोई मामला अदालत में चल्ललिया हेगा। इसकी आड़ लेके अधिमान्यता समिति ने ये फैसला लिया। बाकी मामले तो पत्रकारों पे चलतेई रेते हेंगे। जब मामला पुराना बताया जा रिया हेगा तो आज अचानक उस मामले की आड़ में ये फैसला लेने की तुक समझ में नर्इं आई। बताया जाता हे के पत्रकार भवन के रिनोवेशन को लेकर मियां खां और सरकार की ठनी हुई हेगी। ये कार्रवाई भी उसी मामले के पसेमंजर बताई जाती है। बहरहाल, अब लगता है कि सरकार वर्सिस शलभ भदौरिया लड़ाई की खुली शुरूआत हो गई है। दूसरी तरफ जी न्यूज से खबर खबर मिली हेगी के भां पे अतुल पाठक ने इस्तीफा पटक दिया हेगा। जब से यहां की कमान आसुतोष गुप्ता के पास आई थी तभी से ये लग रिया था के अतुल बाबू अब जादा दिन नर्इं टिकने वाले। और हुआ भी ऐसा ही। जी न्यूज की एक रिपोर्टर सीमा मलिक के भी चैनल को बाय-बाय करने की खबर है। तो साब...आज के लिए इत्ता काफी है, बाकी कल होती है मुलाकात।

www.pradeshtoday.com/newsdetails.php?news=Surma's-Frank-June-04,-2015&nid=116937

सोमवार, 27 जनवरी 2014

बैतूल मीडिया सेंटर में तिरंगे का डण्डा पूरे दिन झण्डे फहराने का इंतजार करता रहा

aisna india news internet channel

बैतूल। बैतूल जिले में पूर्व सासंद स्वर्गीय विजय कुमार खण्डेलवाल के द्वारा शुभारंभ किए गए बैतूल मीडिया सेंटर में ताला लगने के कारण कोई राष्टीय ध्वज नही फहरा सका। तिरंगे का डण्डा पूरे दिन झण्डे फहराने का इंतजार करने लगा। बैतूल एसडीएम ने पत्रकारो के आपसी विवाद के चलते पत्रकारो के मीडिया सेंटर पर ताला लगा दिया। मीडिया सेंटर पर पत्रकारो का एकाधिकार होना चाहिए लेकिन एसडीएम पिछले चार महिने से उस भवन पर ताला लगा रखे है। 

आज सभी सरकारी भवनो पर तिरंगा लहराया लेकिन मीडिया सेंटर पर मातम सा सन्नाटा छाया रहा। जिस बात का आंशका पहले से की जा रही थी वही आज पूर्ण हुई। 

एसडीएम ने मीडिया सेंटर का ताला नहीं खोला। ताले लगे भवन के सामने झण्डा कैसे फहराया जा सकता। एसडीएम को कल शाम को पत्रकारो ने कहा भी लेकिन एसडीएम पत्रकारो के भवन की सपंति का दुहाई देकर ताला खोलने से साफ मना कर गए लेकिन एक लाख रूपए और बाद में जमा 60 हजार रूपए की राशी के गबन के मामले में एसडीएम कुछ नहीं कर सके। आज के लिए शर्म की बात तो यह रही कि बैतूल के पूर्व सासंद स्वर्गीय विजय कुमार खण्डेलवाल के नाम पर पूते चूने के रंग को भी साफ नहीं किया जा सका है। आज जिले के विकास पुरूष के नाम से पहचाने जाने वाले स्वर्गीय विजय कुमार खण्डेलवाल के द्वारा शुरू किए गए भवन में ताला लगा रहना क्या सासंद पुत्र एवं बैतूल के लोकप्रिय विधायक महोदय श्री हेमंत खण्डेलवाल की नजर में न्यायोचित है।

मंगलवार, 17 सितंबर 2013

नरसिंहपुर में पत्रकारों ने दिया धरना, जनसंपर्क अधिकारी की मनमानी और लापरवाही की शिकायत


पत्रकारों ने दिया धरना, राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

आईसना के बैनर तले पत्रकारों ने दिया धरना
कलेक्टर को अपनी मांगों के लेकर ज्ञापन सौंपा
toc news internet channel 

विनय जी डेविड की रिपोर्ट 









नरसिंहपुर। नरसिंहपुर में आइसना के समस्त सदस्यों ने जिले में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया, प्रदेश में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों व पत्रकारों की अनेक मांगों को शासन द्वारा पूर्ण न किये जाने को लेकर आगामी 16 सितम्बर 2013 को 11 बजे 3 बजे तक स्थानीय जनपद मैदान में पत्रकारों के संगठन आईसना की जिला शाखा द्वारा धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल महोदय के नाम नरसिंहपुर कलेक्टर को अपनी मांगों के लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।

नरसिंहपुर जिले में पत्रकारों के समक्ष आ रही अनेक कठिनाईयों को इस ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई गई , जिसमें तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर पर पत्रकारों को सूचीबद्ध कर अधिमान्यता की प्रक्रिया प्रारंभ करने व पत्रकारों द्वारा भ्रष्टाचार से संबंधित की गई तथ्यात्मक शिकायतों की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने, पत्रकारों को सूचना के अधिकार के तहत प्रदान की जाने वाली जानकारी को लेकर अपील पर अपील कर जानकारी छुपाने के प्रकरणों पर जिला स्तर पर शीघ्र निराकरण करना व मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों की पंचायत का आमंत्रण देकर पंचायत न बुलाने और शासन द्वारा छोटे दैनिक अखबारों, साप्ताहिक अखबारों को लेकर स्पष्ट विज्ञापन नीति न होने सहित अन्य मांगों को रखा गया है।

आईसना के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव ने धरने की अगुवाई करते हुए पत्रकारों के साथ जिला जन संपर्क दोयम दर्जे के व्यवहार किये जाने और पत्रकारों को जिला जन संपर्क कार्यालय में तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर पर पत्रकारों को सूचीबद्ध कर अधिमान्यता की प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग उठाई साथ ही पत्रकारों के लिए जिले में शि , चिकित्सा, पत्रकारों के लिए निवास बनबाने के लिए जमीन, पत्रकार भवन के लिए जमीन आवंटन, पत्रकारों पर होने वाले मुकदमो में डी आई जी से जाँच होने के बाद ही चलन पेश किये जाने की मांगे रखी. मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी.

आईसना के प्रांतीय महासचिव विनय डेविड ने पत्रकारों को मुगालते से बाहर आकर अपने और परिवार के जीविका एवं भविष्य लिए नियमित सन साधनों की ओर ध्यान देने और सरकार द्वारा पत्रकारों और उनके परिवार की अनदेखी के प्रति सगज रहने को कहा, भोपाल में हुए पत्रकारों के सम्मेलन में मध्यप्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव के उधवोधन की "पत्रकारों को भी अच्छा जीवन जीने का अधिकार है " पत्रकारों के प्रति भावनाओं से अवगत कराया। पत्रकारों को सूचीबद्ध करें, अधिमान्यता दें यह पत्रकारों का अधिकार है. पत्रकारों को अपने हक़ के लिए लड़ते रहने चाहिए। वाही प्रशासन को भी चेताया की पत्रकारों को पत्रकार मान ले और जितनी जल्दी हो इनकी मांगो को स्वीकार कर सहयोग करे।

आईसना के इस आयोजित धरना प्रदर्शन के बाद नरसिंहपुर के कलेक्टर संजीव सिंह को सभी पत्रकार प्रदर्शन कारियों उनके कार्यालय जाकर ने अपनी मांगों के लेकर ज्ञापन सौंपा गया कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए  प्रांतीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव ने एक एक बिंदु पर विस्तृत जानकारी देते हुए अपनी मांगो को पूरा करने की मांग राखी जिस पर कलेक्टर ने विचार कर लागु करन का अस्वासन दिया। नरसिंहपुर जन संपर्क अधिकारी रश्मी की मनमानी और लापरवाही की शिकायत पर भी कलेक्टर ने कारवाही करने और निराकरण करने को अस्वासत किया।

आईसना के बैनर तले आयोजित इस धरना प्रदर्शन में आईसना के प्रांतीय सचिव सलामत खान, जबलपुर संभाग के अध्यक्ष पप्पी राय, नरसिंहपुर जिले के अध्यक्ष श्री अमर नोरिया, गाडरवारा तहसील के अध्यक्ष अश्वनी जैन सहित मनीष साहू, राजीव कटारे, विमल बानगात्री, पंडित विपिन दुबे, आनंद नेमा, बसंत कुमार बोहरे, राजीव ऋषि जैन, जगदीश राव, टिंकू लाल, सोहेल खान, हरिओम पटवा, बबलू मेहरा, समीर खान, अज्जू खान, नरेन्द्र शिरिवास्तव, प्रहलाद कोरव, के के कोरी, चाँद अली, निहाल सिंह पटेल, सतीश लामनिया, राजेश शर्मा, पवन प्रीतवानी, अरुण शिरिवास्तव, पंकज गुप्ता, अंकित दुबे सहित कई पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।