शनिवार, 1 दिसंबर 2012

भोपाल पत्रकार आंदोलन में मांगें


पत्रकारों चलो भोपाल अपना हक मांगने

सभी पत्रकार साथियों से आग्रह है कि वे इस यात्रा में शामिल होकर पत्रकारों की हितों की लड़ाई में समर्थन दें। इस संदर्भ में सभी पत्रकार संगठनों से अपील हैं कि वे अपने समस्त सदस्यों के साथ उक्त रैली में शामिल हो।

-प्रस्तावित मांगें-

1. प्रदेश के समस्त पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों को सूचीबद्ध करें। नियमित प्रकाशित पत्र, पत्रिकाओं के सम्पादक, प्रकाशकों, बेबमीडिया, टी.वी. मीडिया अन्य मीडिया तथा उनके द्वारा नियुक्त किये गये संवाददाताओं को अधिमान्यता दी जाए।

2.सभी समाचार पत्र/ पत्रिकाओं जैसे साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक, त्रैमासिक, अन्यत कालिक में प्रकाशित खबरों की कटिंग कर फाईल बने एवं महत्वपूर्ण खबरों पर तय समय पर कार्यवाहीं की जावें।

3.समस्त पत्रकारों के लिए आवास सुविधा (आवास योजना) बनाई जावे जिसमें पत्रकारों के लिए शासकीय आवास एवं लोन पर मकान उपलब्ध कराया जावें एवं भूमि, प्लॉट आवंटित किये जावें।

4.समस्त पत्रकारों के ईलाज हेतु नि:शुल्क मेडिकल सुविधा उपलब्ध किया जावे। जैसे प्राइवेट चिकित्सालयों से अनुबंध किया जावे। जहां त्वरित इलाज दिया जावे। जिसका भुगतान सीधे सरकार (विभाग) द्वारा किया जावे।

5.म.प्र. जनसम्पर्क विज्ञापन की स्पष्ट नीति बनाये जिसमें सभी बेबमीडिया, टी.वी. मीडिया अन्य मीडिया और समाचार पत्रों को वर्ग स्तर पर सूची बनाये एवं प्रतिमाह सम्मानजनक राशि का विज्ञापन दिया जावे।

6. जनसम्पर्क विभाग द्वारा समस्त आय, व्यय पर पारदर्शिता नियम बनाये जिसमें समस्त आय-व्यय बेब पर प्रदर्शित किया जावे। 7. जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के रिश्तेदारों किन्हीं भी प्रकार का लाभांश नहीं दिया जावे।

8. प्रदेश में पत्रकारों के खिलाफ कोई भी शिकायत पर जांच सिर्फ पुलिस अधीक्षक या उपपुलिस अधीक्षक से कराई जावे एवं महानिरीक्षक के अंतिम आदेश जांच के पश्चात ही दोषी पाये जाने पर पर ही प्रकरण पंजीबद्ध एफ.आई.आर. किया जाना चाहिए।

9. जनसंपर्क से त्वरित ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों का हटाया जावे जिनके खिलाफ शिकायतें प्राप्त है। अत: एक पद पर छ: माह से अतिरिक्त प्रभार नहीं दिया जावे ताकि दलाल से दूरिया बनी रहे।

10. जनसंपर्क में होने वाले दुरूवेश रूप रवैया एवं सगे सम्बंधियों को दिये गये विज्ञापनों को रोका जावे वहीं त्वरित आदेशित कर उनका भुगतान रोका जावे। बाकि भुगतान किये गये राशि को संबंधित अधिकारियों से वसूल की जावे। वहीं अपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच की जावे।

11. म.प्र. जनसंपर्क शासन द्वारा कराए जा रहे बीमा से प्रत्यक्ष रूप से पत्रकारों को कोई लाभ नहीं मिलता। अत: इस बीमा की शर्तों में परिवर्तन किया जाए।

12. जिला एवं तहसील स्तर पर कार्यरत पत्रकारों के बच्चों की शिक्षा की नि.शुल्क या रियायती दरों पर व्यवस्था की जाए संबंधित संस्थान चाहे शासकीय हो या गैर-शासकीय।

13. वाहनों पर प्रेस लिखकर गैर-पत्रकार द्वारा प्रेस-शब्द का दुरूपयोग किया जा रहा हैं। पुलिस तथा प्रशासन द्वारा इस पर तुरन्त रोक लगाई जाए।

14. समस्त न्यूज पोर्टल की दर्शक संख्या के आधार को मापदण्ड बनाकर एक समान विज्ञापन दिया जाये।
15. श्रद्धा निधि में उम्र सीमा 62 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष की जावे।

16. श्रद्धा निधि में 20 वर्षों तक कार्यावधि या अधिमान्यता को मापदण्ड से विलोपित कर श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम के अंतर्गत आने वाले पत्रकारों को श्रद्धा निधि 5 वर्षों के स्थान पर जीवित रहने तक एवं उसके पश्चात उसकी पत्नी/पति को जीवित रहने तक दी जावे।

17. पत्रकारों को चिकित्सा सहायता हेतु काफी अरसे से समिति का गठन नहीं किया गया है तुरन्त गठन हो एवं नियमित मासिक बैठक हो तथा चिकित्सा सहायता का बजट बढ़ाया जावे एवं प्रकिया पारदर्शी हो।

18. जन सम्पर्क संचालनालय में पत्रकारों को वाहन प्रदान करने सम्बन्धी स्पष्ट नियम बनाये जावे एवं सम्पूर्ण प्रकिया पारदर्शी हो।

19. जनसंपर्क संचालनालय में पत्रकार कल्याण शाखा में बजट एवं समस्त खर्चों में पादर्शिता हो तथा जानकारी मांगने पर उपलब्ध कराई जावे।

20. विभाग में विज्ञापन नीति स्पष्ट हो एवं प्रदेश के बाहर के समाचार पत्रों या न्यूज चैनलों को विज्ञापन देने संबंधी नियमों में पारदर्शिता हो।

21. विज्ञापनों के सम्बन्ध में प्रदाय किये गये विज्ञापनों की जानकारी आन लाईन अपलोड की जावे।

22. बड़े समाचार पत्रों, छोटे समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों को दिये जाने वाले भुगतान में से 3' राशि कल्याण कोष के लिए काटना अनिवार्य कर पत्रकार कल्याण कोष का गठन किया जावे। जिस प्रकार म.प्र. माध्यम 15' विज्ञापनों के भुगतान में कमीशन लेता है। उसी प्रकार 3' पत्रकार कल्याण कोष हेतु स्पष्ट नियम का प्रावधान लागू हो।

भोपाल पत्रकार आंदोलन में मांगें 
सम्पर्क

श्री अवधेश भार्गव-9039 727270, 
श्री विनय जी. डेविड-98932 21036, 830 570 3436 
श्री रामकिशोर पंवार-9993162080, 
श्री अहसान अंसारी-9926393786  
श्री ओम सरावगी-930052300

गुरुवार, 29 नवंबर 2012

भोपाल पत्रकार आंदोलन में प्रस्तावित मांगें......


भोपाल पत्रकार आंदोलन में प्रस्तावित मांगें......


अधिकार से मांगो अपना हक

देशबन्धु प्रेस व मीडिया कदेशबन्धु प्रेस व मीडिया कर्मियों पर हमले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही हो र्मियों पर हमले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही हो


राज्यपाल के नाम पत्रकार संघ ‘आइसना’ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपा 

तहसील प्रमुख// परमानंद प्रजापति (बहोरीबंद) 
internet channal

सिहोरा. देशभक्ति व जनसेवा व शांति कायम रखने वाली पुलिस अब स्वयं अशांति फैला रही है तथा नैतिकता, मानवीय संवेदना व सच्चाई के सारे मायने भूल  चूकी है। पुलिस वालों द्वारा ऐसी ही अमानवीय अमर्यादित कार्यवाही कर सारी हदे पार कर दी है। दिनांक 26/11/2012 को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के देशबन्धु प्रेस जबलपुर संपादक, प्रेस के अन्दर मीडियाकर्मियों पर बर्बरता पूर्वक हमला कर दिया पुलिस की इस बेशर्म अमानीय की समस्त पत्रकार जगत व आम नागरिकों ने कड़े शब्दों में निंदा की। है। ‘आइसना’ पत्रकार संघ की सिहोरा जिला ईकाई व स्थानीय पत्रकारों ने दिनांक 27/11/2012 को म.प्र. शासन के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा हैं। प्रेषित ज्ञापन में कहा गया हैं कि देशबन्धु प्रेस जबलपुर व मीडिया कर्मियों पर किये गये हमले की संघ निन्दा करते हुए हमलावरों को पुलिस शीघ्र दंडित करे।  ज्ञापन सौंपते समय ‘आइसना’ पत्रकार संघ की जिला ईकाई सिहोरा के जिलाध्यक्ष एहसान अंसारी, जिला महासचिव चन्द्रमणि त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पालीवाल, उदय पटेल, उमेश विश्वकर्मा, परमानंद प्रजापति, नारायण मिश्रा, दिनेश सोनी, जगदीश सिंंह ठाकुर, पवन चौरसिया, विवेक उरमलिया, रामराज पटेल, राजेश रजक आदि उपस्थित थे।  पत्रकार संघ (आइसना) द्वारा तत्संबंध में कार्यवाहीं न होने पर शीघ्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

बैतूल मुलताई के पत्रकार भोपाल आंदोलन के समर्थन में लामबंद

भोपाल पत्रकार आंदोलन के समर्थन में बैतूल मुलताई के पत्रकार लामबंद, सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय पत्रकारों को पहुंचने की अपील

जबलपुर सीहोरा के पत्रकार लामबंद, भोपाल पत्रकार आंदोलन के समर्थन में

भोपाल पत्रकार आंदोलन के समर्थन में पत्रकार लामबंद, सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय पत्रकारों को पहुंचने की अपील

मध्यप्रदेश जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा के पुतले की अर्थी में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश से एक हजार पत्रकार और समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं के मालिक शामिल होने शीतकालीन विधान सभा सत्र के दौरान भोपाल पहुंच रहे हैं। 

जबलपुर सीहोरा के पत्रकार लामबंद, भोपाल पत्रकार आंदोलन के समर्थन में


भोपाल पत्रकार आंदोलन के समर्थन में जबलपुर सीहोरा के पत्रकार लामबंद,

 सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय पत्रकारों को पहुंचने की अपील

बुधवार, 28 नवंबर 2012

भोपाल पत्रकार आंदोलन के समर्थन में पत्रकार लामबंद, सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय पत्रकारों को पहुंचने की अपील

मध्यप्रदेश जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा के पुतले की अर्थी में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश से एक हजार पत्रकार और समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं के मालिक शामिल होने शीतकालीन विधान सभा सत्र के दौरान भोपाल पहुंच रहे हैं। 




शुक्रवार, 23 नवंबर 2012

क्या आप पत्रकार हैं ........अधिकार से मांगो........अपना हक


पत्रकारों चलो भोपाल ........... अपना हक मांगने
क्या आप पत्रकार हैं ........
तो क्या..........आपके पास अधिमान्यता है.....
नहीं तो क्यों..................अधिकार से मांगो...............अपना हक



प्रस्तावित मांग क्रमाक....1

प्रदेश के समस्त पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों को सूचीबद्ध करें। 
नियमित प्रकाशित पत्र, पत्रिकाओं के सम्पादक, प्रकाशकों, बेबमीडिया, टी.वी. मीडिया अन्य मीडिया तथा उनके द्वारा नियुक्त किये गये संवाददाताओं को अधिमान्यता दी जाए।



प्रदर्शन स्थल एवं दिनांक...
बस थोड़ी सी और प्रतिक्षा



गुरुवार, 22 नवंबर 2012

विधानसभा सत्र में निकालेंगे जनसंपर्क मंत्री की शवयात्रा!


विधानसभा सत्र में निकालेंगे जनसंपर्क मंत्री की शवयात्रा!



 (डेविड विनय)

भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश के छोटे मझौले समाचार पत्रों में जनसंपर्क विभाग की अस्पष्ट नीति के चलते रोष और असंतोष चरम पर आ गया है। जनसंपर्क विभाग किसी को पंद्रह लाख का विज्ञापन दे देता है तो किसी को मंत्री की अनुशंसा के बाद भी विज्ञापन जारी नहीं करता है। इससे आजिज आ चुके मीडिया संस्थानों ने एकजुट होकर अब मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री को ही घेरने का निर्णय लिया है।
मध्यप्रदेश जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा के पुतले की अर्थी में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश से एक हजार पत्रकार और समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं के मालिक शामिल होने शीतकालीन विधान सभा सत्र के दौरान भोपाल पहुंच रहे हैं। भाजपा शासनकाल में पत्रकारों के हित में कोई उचित निर्णय नहीं लेने एवं दोगली नीति के विरोध में पत्रकारों द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है इस संबंध में पत्रकार एच. द्विवेदी एवं ए. शर्मा ने बताया कि विगत वर्षों से समाचार पत्रों में कार्य करने वाले पत्रकारों के हितों में कोई फैसला एवं योजना नही बनाई गई। जिस वजह से सदैव समाचार पत्र मालिकों द्वारा लगातार शोषण होता रहा वहीं जिले, तहसील एवं ग्रामीण स्तर से प्रकाशित होने वाले प्रकाशकों के लिए विभाग द्वारा हितकारी नीति नहीं बनाई गई।
जिस कारण पत्रकारों को अपना जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। वहीं विभाग में बैठे अधिकारियों द्वारा दोगली नीति कर अपने रिश्तेदारों संबंधियों एवं चापलुसकारों को लाखों रूपयों के विज्ञापन और नियम विरूद्ध सहायता देकर मालामाल किया जा रहा है। भाजपा शासन के कार्यकाल में लम्बे इंतजार के बाद भी आज पत्रकार सुरक्षित नहीं है। वहीं ऐसा कोई व्यवस्था नहीं हैं कि वे अपने जीवन यापन उचित तरीके से संचालित कर सके। इस दोगली नीति के विरोध में विधानसभा सत्र के दौरान संपूर्ण मध्यप्रदेश से प्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्रकार एकत्रित होकर विभागीय मंत्री की पुतला अर्थी निकालेगें। जिसको बकायदा शमशान ले जाकर मुखाग्रि देकर शवदहन किया जायेगा। सभी पत्रकार साथियों से आग्रह किया गया है कि वे इस यात्रा में शामिल होकर पत्रकारों की हितों की लड़ाई में समर्थन दें। इस संदर्भ में सभी पत्रकार संगठनों से अपील की गई हैं कि वे अपने समस्त सदस्यों के साथ उक्त रैली में शामिल हो ताकि पत्रकारों के साथ दोहरी नीति ना अपनाई जा सके।

शुक्रवार, 16 नवंबर 2012

पत्रकारिता कल आज और कल


---- राष्ट्रीय प्रैस दिवस ----

पत्रकारिता कल आज और कल 

पत्रकारिता यानि मीडिया यानि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ पढने में ये शब्द शायद भारी भरकम लगे पर आज के समय में ये शब्द उतने ही खोखले हों गए हैI कभी पत्रकारिता को एक क्रांति के रूप में देखा गया था अब वही क्रांति धीरे -धीरे बिज़नेस का रूप धारण कर चुकी है और आगे चलकर शायद ऐसी सब्जी मंडी जहां औने पौने दाम में कुछ भी बेचा जा सकता है I
देश में अखबार की शुरुआत के साथ शुरू हुआ बदलाव का दौर, राजा राम मोहन राय जैसे समाज सेवको ने इसे एक क्रांति का रूप दिया I धीरे-धीरे इस क्रांति ने जन व्यापक को अपने साथ जोड़ा और शुरू हुई ऐसी शुरुआत जो देश आज़ाद होने पर ही रुकी। पत्रकारिता का जो असली उद्देश्य था वो पूरा हो चूका था। वो वह दौर था जहां अखबार में छपी खबर को सूरज पूर्व से निकलता है जितना सच मन जाता था।

और अब का पत्रकारिता का दौर ऐसा दौर है जहा सिर्फ चाटुकारिता की पत्रकारिता होने लगी है ! जहां आगे निकलने की होड़ में उजुल-फिजुल छापने की होड़ तो कहीं अपने आप को सबसे तेज और श्रेष्ठ सिद्ध करने के लिए अंधविश्वास और बिना पुष्टि के खबर चलने की होड़। कुछ तो दुनिया खत्म और भूत प्रेत चलाने से भी पीछे नहीं रहते। पत्रकारिता का असली कर्त्तव्य कहीं विलुप्त सा हो गया है। रही सही कसर कुकुरमुत्ते की तरह उगे टीवी चैनल पूरा कर रहे है। सिर्फ एक या दो टीवी चैनल को छोड़ दें, तो बाकी मुन्नी बदनाम, या दुनिया खत्म होने को ही अपनी लीड स्टोरी मानते है। हद तो तब हो गयी जब उपायुक्त के पालतू कुत्ते के खोने की खबर दिन भर चलती रही। ऊपर से पेड न्यूज़ नाम का कैंसर भी मीडिया की विश्वसनीयता को लगातार खोखला किये जा रहा है ।

आने वाले टाइम में भी अगर यही पत्रकारिता का हाल रहा तो आम आदमी का नेताओं की तरह पत्रकारों से भी विश्वास उठ जाएगा। एक आम आदमी होने के नाते मैं तो बस भगवान् से यही प्राथर्ना कर सकता हूं की भगवान् मीडिया को सद्बुद्धि दे। ( लोकेश गुर्जर )

आइसना राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की राज्यपाल महामहीम रामनरेश यादव से मुलाकात


"राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह " संघर्ष 2011

आइसना राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की मध्य प्रदेश राज्यपाल महामहीम रामनरेश यादव से मुलाकात



मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित  "राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह " आइसना द्वारा स्थानीय रवीन्द्र भवन में आयोजित इस गरिमामय समारोह में पांच ख्यातिनाम पत्रकारों को राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान, आठ वरिष्ठ पत्रकारों को विशिष्ट पत्रकारिता सम्मान तथा प्रदेश के 10 नामचीन पत्रकारों को राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान से अलंकृत किया गया। आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना) के रविन्द्र भवन भोपाल में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन "संघर्ष 2011 एवं  "राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहीम रामनरेश यादव ने इस प्रयास की सराहना की है|







"राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह " संघर्ष 2011

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित  "राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह " आइसना द्वारा स्थानीय रवीन्द्र भवन में आयोजित इस गरिमामय समारोह में पांच ख्यातिनाम पत्रकारों को राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान, आठ वरिष्ठ पत्रकारों को विशिष्ट पत्रकारिता सम्मान तथा प्रदेश के 10 नामचीन पत्रकारों को राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान से अलंकृत किया गया। आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना) के रविन्द्र भवन भोपाल में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन "संघर्ष 2011 एवं  "राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहीम रामनरेश यादव ने इस प्रयास की सराहना की है|























शुक्रवार, 9 नवंबर 2012

भूमिका शर्मा ब्लैकमेल करने के आरोप में पकड़ी गई

 Aisna news channal

इंडिया टीवी की एक मशहूर रिपोर्टर भूमिका शर्मा एक आदमी को ब्लैकमेल करने के आरोप में पकड़ी गई है। उस के साथ एक पुरुष पत्रकार, एबीपी न्यूज़ का प्रदीप श्रीवास्तव भी अब पुलिस के लपेटे में है। दोनों दिल्ली के एक मैकेनिक से बीस लाख रूपये मांग रहे थे, उसकी एक महिला के साथ फिल्म न दिखाने के बदले में। ये महिला धंधेबाज़ है। अभी ये पता नहीं है कि इस महिला की व्यवस्था मैकेनिक ने खुद की थी या ये पत्रकारों का बिछाया कोई जाल था।

ये महिला इस मैकेनिक तक पीपल्स फाउंडेशन के नाम से एक एनजीओ चलाने वाले किसी मनु शर्मा के ज़रिये आई। अब इस मनु शर्मा और इन दो पत्रकारों के बीच भी कोई साठगांठ थी या नहीं, पुलिस पता लगा रही है। लेकिन मैकेनिक ने पत्रकारों के साथ बातचीत रिकार्ड की। पुलिस इस बातचीत की भी जांच करा रही है। दोनों पत्रकारों को उन के चैनलों ने सस्पेंड कर दिया है। जांच दोनों चैनल अपने स्तर पे भी कर रहे हैं। दोनों ही पत्रकार अपने को बेक़सूर बता रहे हैं। एक जानकारी के मुताबिक़ भूमिका माँ बनाने वाली हैं। इसी लिएकुछ समय पहले उन को रिपोर्टिंग से हटा कर आफिस में असाइनमेंट (रिपोर्टरों से खबरें मंगाने) के काम में लगा दिया गया था।

बुधवार, 7 नवंबर 2012

ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन की सदस्यता


पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन

ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन की सदस्यता

प्रदेश के समस्त पत्रकारों को ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन की सदस्यता प्राप्त करने के लिए आंमत्रित किया है। प्रदेश में मिडिया जगत से जुड़े विभिन्न स्तर पर जुड़े कर्मचारी इस संस्थान से जुड़ सकते हैं। सदस्यता प्राप्त करने के लिये निर्धारित फार्म भर कर अपने तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आई.डी. प्रुफ, संस्थान का नियुक्ति पत्र, एवं संस्थान द्वारा जारी जीवित परिचय पत्र की अनुशंसा के साथ सदस्यता शुल्क 250 रुपये भेज कर प्राप्त की जा सकती है। निम्नलिखित फार्म में विवरण भर कर निर्धारित पते पर अपने फार्म भेज सकते है एवं अन्य जानकारी के लिये आइसना के प्रान्तीय महासचिव विनय जी. डेविड  के मोबाइल नं. 9893221036,  एवं 8305703436 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

-----------------------------------------------------------------

सदस्यता फार्म 

प्रति, 
             महासचिव, आइसना, महासचिव कार्यालय,     
              23/टी-7, गोयल निकेत अर्पाटमेंट, प्रेस कॉम्प्लेक्स, 
             जोन-1, एम.पी. नगर भोपाल, म. प्र.। 
महोदय,     

मैं आइसना की सदस्यता लेना चाहता हूं। जिसके नियम एवं शर्तों का पूर्ण रूप से पालन करुंगा। जिसकी निर्धारित सदस्यता शुल्क 200/-रू. तथा प्रवेश शुल्क 10/-रू. एवं डाक खर्च 40 रु. सहित 250/-रु. की राशि सदस्यता शुल्क के रूप में जमा कर रहा हूं। 
1. नाम ...........................................................................
2. पिता/पति का नाम.....................................................
3. जन्म तिथि .................................................................
4. पता............................................................................
5. फोन नं.......................6.मोबाइल नं............................
7. ई-मेल........................8. समाचार पत्र का नाम .........
9. प्रकाशन स्थल...........10. आर.एन.आई.नम्बर............. 
11. स्वामी/सम्पादक का नाम ........................................
12. प्रतिनिधि का पद.....................................................
13. प्रसार संख्या.............................................................
दिनांक...........................      
                                                        सदस्य के हस्ताक्षर

membership form of aisna ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन की सदस्यता

पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन
ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन की सदस्यता
सदस्यता फार्म 
membership form of aisna

पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन

ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन की सदस्यता

प्रदेश के समस्त पत्रकारों को ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन की सदस्यता प्राप्त करने के लिए आंमत्रित किया है। प्रदेश में मिडिया जगत से जुड़े विभिन्न स्तर पर जुड़े कर्मचारी इस संस्थान से जुड़ सकते हैं। सदस्यता प्राप्त करने के लिये निर्धारित फार्म भर कर अपने तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आई.डी. प्रुफ, संस्थान का नियुक्ति पत्र, एवं संस्थान द्वारा जारी जीवित परिचय पत्र की अनुशंसा के साथ सदस्यता शुल्क 250 रुपये भेज कर प्राप्त की जा सकती है। निम्नलिखित फार्म में विवरण भर कर निर्धारित पते पर अपने फार्म भेज सकते है एवं अन्य जानकारी के लिये आइसना के प्रान्तीय महासचिव विनय जी. डेविड  के मोबाइल नं. 9893221036,  एवं 8305703436 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

-----------------------------------------------------------------

सदस्यता फार्म 

प्रति, 
             महासचिव, आइसना, महासचिव कार्यालय,    
              23/टी-7, गोयल निकेत अर्पाटमेंट, प्रेस कॉम्प्लेक्स,
             जोन-1, एम.पी. नगर भोपाल, म. प्र.।
महोदय,    

मैं आइसना की सदस्यता लेना चाहता हूं। जिसके नियम एवं शर्तों का पूर्ण रूप से पालन करुंगा। जिसकी निर्धारित सदस्यता शुल्क 200/-रू. तथा प्रवेश शुल्क 10/-रू. एवं डाक खर्च 40 रु. सहित 250/-रु. की राशि सदस्यता शुल्क के रूप में जमा कर रहा हूं।
1. नाम ...........................................................................
2. पिता/पति का नाम.....................................................
3. जन्म तिथि .................................................................
4. पता............................................................................
5. फोन नं.......................6.मोबाइल नं............................
7. ई-मेल........................8. समाचार पत्र का नाम .........
9. प्रकाशन स्थल...........10. आर.एन.आई.नम्बर.............
11. स्वामी/सम्पादक का नाम ........................................
12. प्रतिनिधि का पद.....................................................
13. प्रसार संख्या.............................................................
दिनांक...........................    
                                                        सदस्य के हस्ताक्षर