शुक्रवार, 9 नवंबर 2012

भूमिका शर्मा ब्लैकमेल करने के आरोप में पकड़ी गई

 Aisna news channal

इंडिया टीवी की एक मशहूर रिपोर्टर भूमिका शर्मा एक आदमी को ब्लैकमेल करने के आरोप में पकड़ी गई है। उस के साथ एक पुरुष पत्रकार, एबीपी न्यूज़ का प्रदीप श्रीवास्तव भी अब पुलिस के लपेटे में है। दोनों दिल्ली के एक मैकेनिक से बीस लाख रूपये मांग रहे थे, उसकी एक महिला के साथ फिल्म न दिखाने के बदले में। ये महिला धंधेबाज़ है। अभी ये पता नहीं है कि इस महिला की व्यवस्था मैकेनिक ने खुद की थी या ये पत्रकारों का बिछाया कोई जाल था।

ये महिला इस मैकेनिक तक पीपल्स फाउंडेशन के नाम से एक एनजीओ चलाने वाले किसी मनु शर्मा के ज़रिये आई। अब इस मनु शर्मा और इन दो पत्रकारों के बीच भी कोई साठगांठ थी या नहीं, पुलिस पता लगा रही है। लेकिन मैकेनिक ने पत्रकारों के साथ बातचीत रिकार्ड की। पुलिस इस बातचीत की भी जांच करा रही है। दोनों पत्रकारों को उन के चैनलों ने सस्पेंड कर दिया है। जांच दोनों चैनल अपने स्तर पे भी कर रहे हैं। दोनों ही पत्रकार अपने को बेक़सूर बता रहे हैं। एक जानकारी के मुताबिक़ भूमिका माँ बनाने वाली हैं। इसी लिएकुछ समय पहले उन को रिपोर्टिंग से हटा कर आफिस में असाइनमेंट (रिपोर्टरों से खबरें मंगाने) के काम में लगा दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें